टेक्निकल सिस्टम फेल होने से 9500 फ्लाइट्स प्रभावित, व्हाइट हाउस ने कहा-साइबर अटैक के कोई सबूत नहीं

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा टेक्निकल सिस्टम की विफलता के कारण कुछ घंटों के लिए उड़ानें रोके जाने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि इसमें साइबर हमले(cyberattack) का कोई सबूत नहीं है। कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया था। 

वाशिंगटन(Washington).फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा टेक्निकल सिस्टम की विफलता के कारण कुछ घंटों के लिए उड़ानें रोके जाने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि इसमें साइबर हमले(cyberattack) का कोई सबूत नहीं है। कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को अमेरिका में सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया था। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर ने बताया कि अमेरिका की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय लगभग 9500 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। इसके अतिरिक्त 1300 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। इसके चलते हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं। एजेंसी द्वारा ग्राउंड स्टॉप उठाने के बावजूद फ्लाइट्स कैंसल करने और देरी की संख्या में वृद्धि जारी है।

Latest Videos

व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री काराइन जीन पियरे(Karine Jean-Pierre) ने अपनी डेली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस पॉइंट पर साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है। राष्ट्रपति ने ट्रांसपोर्ट डिर्पाटमेंट को कारणों की पूरी जांच करने और नियमित अपडेट मुहैया करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा-"हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यात्री सुरक्षित रहें। यह राष्ट्रपति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, परिवहन विभाग और निश्चित रूप से FAA के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम मूल कारणों तक पहुंचें, ताकि ऐसा दोबारा नहीं हो।" 

ट्रांसपोर्ट सेक्रेट्री पीट बटिगिग(Pete Buttigieg) ने कहा कि राष्ट्रपति ने मूल कारणों को निर्धारित करने के लिए कार्रवाई के बाद की प्रक्रिया का निर्देश दिया है और अगले कदमों की सिफारिश की है। जीन-पियरे ने कहा, "एफएए और डीओटी(डिपार्टमेंट आफ ट्रांसपोर्ट) इस मुद्दे के कारणों को लेकर पारदर्शी बने रहेंगे, ताकि हम सुनिश्चित कर सकें कि ऐसा फिर से न हो।"


बता दें कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि उसने एयरलाइनों से सभी घरेलू फ्लाइट्स के उड़ान भरने को यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 9 बजे तक रोकने के लिए कहा था। उस कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई है जो पायलटों को खतरों, हवाई अड्डे की सुविधाओं और रिस्पॉन्स में बदलाव के प्रति सचेत करती है। खराबी आने के चलते कंप्यूटर सिस्टम अपडेट जानकारी प्रॉसेस नहीं कर पा रहा था। इस सिस्टम को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बहुत कुछ ठीक है, लेकिन फ्लाइट्स अभी भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाई हैं।

यह भी पढ़ें
कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में 5,400 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर फंस गए हजारों लोग
PakistanEconomy: दाने-दाने को मोहताज हुए पाकिस्तानी, सड़क पर रोने लगे, रोटियों के लिए ट्रकों के पीछे भाग रहे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute