उत्तर कोरिया ने फिर लॉन्च की बैलेस्टिक मिसाइल, क्या है मकसद, जापान अलर्ट

उत्तर कोरिया ने संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। जापान PMO ने ट्वीट कर दावा किया है कि  सबह 4 बजे पीले सागर से मिसाइलें लॉन्च की गई है। पीएम ने ट्वीट कर सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी जुटाने को कहा है।

 

वर्ल्ड डेस्क। उत्तर कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जापान के पीएमओ दफ्तर से जनाकारी मिली है कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने  इस बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी जुटाने, इसका एनालिसिस करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा करनी चाहिए।

जापान के पीएमओ का ट्वीट आया
उत्तर कोरिया में संगिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च के बाद जापान के पीएम ने आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने एहतियात के सभी उपाय करने का भी निर्देश दिया। जापान के पीएमओ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया की ओर से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।  

Latest Videos

ये भी पढ़ें उत्तर कोरिया ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जापान में मची खलबली, वाशिंगटन के साथ तनाव जारी

विमान, जहाजों औऱ पोर्ट की सुरक्षा तय की जाए
जापानी पीएमओ से निर्देश दिए गए हैं कि विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा तय की जाए। आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी भी शामिल है।" शनिवार को उत्तर कोरिया ने पीले सागर में कई क्रूज मिसाइलें एक साथ दागीं। ये मिसाइलें कितनी पावरफुल हैं और उत्तर कोरिया ने इसे किस मकसद से बनाया है इस बारे में डिटेल जानकारी लें। सुबह 4 बजे मिलाइलें लॉन्च की थीं। 

ये भी पढ़ें  बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का हुआ सफल टेस्ट, कर सकता है परमाणु हमला, जानें क्यों है खास

4 बजे सुबह लॉन्च की गई मिसाइल
जेसीएस के अनुसार दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी दागी गई मिसाइलों के प्रकार और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए सुबह लगभग 4:00 बजे (स्थानीय समय) हुए प्रक्षेपणों का विश्लेषण कर रहे हैं। जेसीएस ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर मिसाइलें लॉन्च करने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सहयोग कर निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। उत्तर कोरिया की ओऱ से पूर्वी सागर में  दो बैलेस्कटिक मिसाइलें  दागने के ठीक तीन दिन बाद क्रूज मिसाइल लॉन्च की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल