उत्तर कोरिया ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जापान में मची खलबली, वाशिंगटन के साथ तनाव जारी

अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. मिसाइल दागे जाने के बाद PMO ने एहतियात के लिए सभी संभव उपाय करने को कहा है.

सियोल: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से समुद्र में एक मिसाइल दागी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि सियोल और वाशिंगटन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्योंगयांग द्वारा पूर्वी सागर की ओर मिसाइल दागी गई। बता दें कि पूर्वी सागर को जापान सागर भी कहा जाता है। फिलहाल दक्षिण कोरिया की सेना ने मिसाइल लॉन्च के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं, जापान ने इस प्रक्षेपण की पुष्टि की है। मामले में जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट किया और कहा कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। हालांकि, यह मिसाइल जापान के क्षेत्र में नहीं गिरी। मिसाइल दागे जाने के बाद PMO ने एहतियात के लिए सभी संभव उपाय करने को कहा है। साथ ही सरकार ने उत्तरी होक्काइडो क्षेत्र के निवासियों से आश्रय लेने का आग्रह किया है।बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने इस साल करई हथियारों का परीक्षण किया है, जिनमें न्यूक्लियर-एनेबल अंडर वॉटर ड्रोन और दो इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण शामिल है।

Latest Videos

सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के साथ बैठक
इससे पहले प्योंगयांग की सेंट्रल एजेंसी ने कहा था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को सेंट्रल मिलिट्री कमिशन की एक बैठक में भाग लिया, जिसमें प्योंगयांग अमेरिकी साम्राज्यवादियों और दक्षिण कोरियाई कठपुतली और गद्दारों की बढ़ती चालों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- Cold War में निष्पक्ष रहा फिनलैंड NATO में हुआ शामिल, किसको होगा फायदा? क्या रूस का सामना कर सकेगी फिनिश सेना?

सेना को युद्ध की तैयारी का आदेश
किम ने आदेश दिया कि देश की डिटेरेंस कैपेबलिटी को तेज गति और अधिक व्यावहारिक और आक्रामक तरीके से मजबूत किया जाए। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल खुद को एक परमाणु शक्ति घोषित किया था और डीनुक्लियराइजेशन वार्ता की संभावना को समाप्त कर दिया। इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में किम ने सेना को वास्तविक युद्ध की तैयारी के लिए अभ्यास तेज करने का आदेश दिया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस