नार्थ कोरिया ने बड़े घटनाक्रम में बड़ा दावा किया है। कोरिया का क्लेम है कि उनके जासूसी सैटेलाइट ने अमेरिकी प्रेसीडेंट निवास व्हाइट हाउस और पेंटागन की तस्वीरें ली हैं।
North Korea Spy Satellite. उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उनके नए जासूसी सैटेलाइट ने अमेरिका का सबसे सुरक्षित व्हाइट हाउस और पेंटागन की तस्वीरें ली हैं। हालांकि अभी तक कोरिया ने किसी तरह की कोई फोटो रिलीज नहीं की है और दुनिया को यह भी नहीं पता है कि नॉर्थ कोरिया का यह सैटेलाइट ऑपरेशनल है भी या नहीं। फिलहाल नॉर्थ कोरिया के इस दावे को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
नॉर्थ कोरिया के दावे में कितना दम
उत्तर कोरिया का दावा है कि पिछले सप्ताह ही उन्होंने सैटेलाइट लांच की और उसने अमेरिका की कुछ खास साइट्स की तस्वीरें भी ली हैं। स्टेट मडिया ने कहा कि हमारे नेता किम जोंग उन ने रोम सहि गुआम में एंडरसन एयर फोर्स बेस, पर्ल हार्बर और अमेरिकी नौसेना के कार्ल विंसन विमान वाहक की पिछली तस्वीरों के साथ नई तस्वीरें भी देखी हैं। दक्षिण कोरिया ने इस साल की शुरुआत में सैटेलाइट लांच किया था, लेकिन वह फेल हो गया था। हालांकि अब नॉर्थ कोरिया ने इसे लांच करके अपनी क्षमता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हमला करने की क्षमता को बढ़ाने का काम कर रहा है।
किसी ने नहीं की है सैटेलाइट की पुष्टि
उत्तर कोरिया ने कहा है कि सैटेलाइट की ट्यूनिंग ठीके होने के बाद 1 दिसंबर से औपचारिक रूप से यह टोही मिशन शुरू करेगा। इस बीच कोरियाई सेंट्रल समाचार एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि सैटेलाइट की ठीक ट्यूनिंग प्रक्रिया को 1-2 पहले खत्म करने के लिए जल्दबाजी दिखाई जा रही है। हालांकि दुनिया के किसी दूसरे देश ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है क्योंकि सैटेलाइट ने जो ताजा तस्वीरें ली हैं, वह सामने नहीं आई हैं। ऐसे में कोरिया के दावे को लेकर शक जताया जा रहा है। कोरियाई नेता ने कहा कि वे हर क्षेत्र में शानदार काम करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: इजराइल ने 48 घंटे बढ़ाया सीजफायर, जानें कितने बंधक रिहा करेगा हमास