सार
इजराइल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर डील हुई और इजराइल ने सीजफायर का ऐलान कर दिया। अब लेटेस्ट न्यूज यह है कि इजराइल ने दो दिनों के लिए और युद्धविराम बढ़ा दिया है।
Israel Gaza Ceasefire. इजराइल ने गाजापट्टी में सीजफायर दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान हमास कुछ और बंधकों को रिहा कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक हमास ने 50 बंधकों को रिहा किया है। ताजा अपडेट में इजराइल ने 30 किशोरों और 3 फिलीस्तीनी महिलाओं को रिहा किया है। जबकि हमास ने 3 फ्रेंच, 2 जर्मन और 6 अर्जेंटीना के नागरिकों को रिजीज कर दिया है। माना जा रहा है कि दो दिनों के युद्धविराम के दौरान दोनों तरफ से कुछ और रिहाइयां की जा सकती हैं।
इजराइल ने दो दिनों के लिए बढ़ा दिया सीजफायर
हमास और इजरायल के बीच 4 दिनों के सीजफायर समझौता के बाद मानवीय सहायता के लिए 2 दिनों का युद्धविराम और बढ़ा दिया गया है। 24 नवम्बर से गाजा में सीजफायर शुरू हुआ था। पहले दिन हमास ने 13 इजरायली और 12 थाई बंधकों सहित 25 बंधकों को छोड़ा। इसके बदले में इजरायल ने 39 फिलिस्तीनियों को छोड़ा था। यह सिलसिला चार दिनों तक जारी रहा। सोमवार को भी 11 बंधक रिहा किए गए हैं। अब इजराइल ने सीजफायर को 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया है। इससे दोनों की तरफ से कुछ और बंधक रिहा किए जाएंगे।
कितना फायदेमंद रहा है इजराइल का सीजफायर
रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 4 दिनों के युद्ध विराम में हमास ने 50 के आसपास इजरायली बंधकों को रिहा किया है। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि इसके बदले में इजरायल ने 150 के आसपास फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इसके अलावा गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले तीन दिनों के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौते के तहत इजरायली जेलों में बंद 117 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में समूह द्वारा 39 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया था। वहीं, सोमवार को हमास के कब्जे से छूटे फ्रेंच और जर्मन नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें
सुबह-सुबह पाकिस्तान और चीन को बड़ा झटका, जानें किन देशों तक भूकंप से कांप गई धरती