तीन अरबपतियों की ‘बीयर-नाइट’ ने कैसे बना दी APEC से पहले की वायरल स्टोरी?

Published : Nov 01, 2025, 12:39 PM IST
nvidia samsung hyundai billionaires fried chicken night

सार

 सियोल के कानबू चिकन जॉइंट में Nvidia, Samsung और Hyundai के अरबपति एक साथ पहुंचे। तीनों ने वहां मौजूद सभी लोगों का बिल चुका दिया और बीयर के साथ फ्राइड चिकन का आनंद लिया। रात बन गई सोशल मीडिया पर वायरल चर्चा का विषय।

Billionaire Dinner Korea: सियोल की एक आम सी रात अचानक इतिहास बन गई -जब तीन अरबपति एक छोटे से फ्राइड चिकन और बीयर जॉइंट कानबू चिकन में पहुंचे। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि इस रात में वो दुनिया के तीन सबसे ताकतवर बिजनेस टायकून से मिलने वाले हैं-Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग, Samsung के चेयरमैन ली जे-योंग, और Hyundai मोटर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयर चुंग यूई-सन। तीनों अरबपति ग्योंगजू में होने वाले APEC समिट में जाने से पहले कुछ वक्त के लिए रिलैक्स करना चाहते थे, और उन्होंने चुना- कोरिया की सबसे पॉपुलर ‘चिमेक स्पॉट’ (फ्राइड चिकन और बीयर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन) कानबू चिकन। रेस्टोरेंट का नाम ‘कानबू’ खुद कोरियन स्लैंग में ‘करीबी दोस्त’ के लिए इस्तेमाल होता है और उसी रात यह नाम सच भी साबित हो गया।

 

 

क्या आपने सुना? अरबपतियों ने खुद सभी का बिल चुका दिया!

गुरुवार की उस शाम जब जेन्सेन हुआंग, ली जे-योंग और चुंग यूई-सन अंदर दाखिल हुए, तो वहां मौजूद लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि वे सच में वही लोग हैं जिन्हें वो टीवी पर देखते हैं। कुछ ही मिनटों में रेस्टोरेंट का माहौल एकदम बदल गया- लोग वीडियो बनाने लगे, सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम शुरू हो गई, और फिर हुआ वो जिसे कोई नहीं भूलेगा। जेन्सेन हुआंग ने रेस्टोरेंट की “गोल्डन बेल” बजाई, जो कोरिया में इस बात का संकेत है कि “जो भी यहां मौजूद है, उसका बिल मैं चुका रहा हूं।”

भीड़ खुशी से झूम उठी!

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung के ली जे-योंग ने असल में बिल पे किया, और Hyundai के चुंग यूई-सन ने दूसरे राउंड का खर्च उठाया — मतलब, अरबपतियों की दरियादिली भी किसी कॉर्पोरेट गठजोड़ से कम नहीं थी।

क्या ऑर्डर किया गया? अरबपतियों की प्लेट पर क्या था खास?

  • तीनों ने चीज़ बॉल्स, चीज़ स्टिक्स, बोनलेस फ्राइड चिकन और कोरिया की फेवरेट टेरा बीयर और सोजू के साथ डिनर किया।
  • लोकल मीडिया के वीडियो में दिखा कि तीनों ने पारंपरिक कोरियन ड्रिंकिंग जेस्चर निभाया- हाथ पकड़कर ‘दोस्ती का जाम’ उठाया।
  • उनकी नेटवर्थ मिलाकर लगभग $195 बिलियन है, लेकिन उस रात वे तीन दोस्त की तरह ही हँसते-बोलते और खाना शेयर करते नजर आए।

क्या यह सिर्फ डिनर था या नई टेक डिप्लोमेसी की शुरुआत?

अगले ही दिन APEC समिट में जेन्सेन हुआंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने ऐलान किया कि Nvidia कोरियाई कंपनियों (जिनमें Samsung और Hyundai भी शामिल हैं) को 2.6 लाख से ज्यादा GPUs देगा — और यह पार्टनरशिप “Physical AI” जैसी नई टेक्नोलॉजी के लिए होगी, जो AI और असली दुनिया को जोड़ने का काम करेगी। यानि यह सिर्फ एक ‘फ्राइड चिकन नाइट’ नहीं थी बल्कि AI और ऑटोमेशन के भविष्य की नींव रखने वाली मुलाकात थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

USS Abraham Lincoln : ईरान के खिलाफ कुछ बड़ा करने वाला है अमेरिका?
अस्थिर ईरान, तैयार चीन और पाकिस्तान: सत्ता परिवर्तन से भारत को क्यों हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान?