दुनिया के सबसे बुजुर्ग शेर की हत्या, भाला मारकर ले ली जान, जानिए क्या थी हमले की वजह?

Published : May 14, 2023, 10:13 AM IST
lion

सार

केन्या के एमबोसेली नेशनल पार्क में रहने वाले एक शेर की लोगों ने जान ले ली। रिपोर्ट के मुताबिक शेर नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में बनी एक बस्ती में मवेशियों का शिकार करने गया था।

नेरोबी: जंगल में सबसे ज्यादा खौफ शेर का होता है। शेर जंगल में कहीं भी निकल जाए, वहां दूसरे जानवर डर कर अपना रास्ता बदल देते हैं। इतना ही नहीं शेर के नाम से इंसान भी डर से कांपने लगते हैं। हालांकि, जब शेर बूढ़ा हो जाता है, तो हर कोई उसके ऊपर हावी होने लगता है। हाल ही में केन्या से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने दुनिया के सबसे बूढ़े शेर की हत्या कर दी।

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार केन्या के एमबोसेली नेशनल पार्क (Amboseli National Park Kenya) में लूनकीटो (Loonkiito) नाम का एक शेर था। उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है। उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग शेर माना जाता था। बीते 10 मई को उसकी हत्या कर दी गई.

लोगों ने शेर पर कर दिया हमला

रिपोर्ट के मुताबिक शेर नेशनल पार्क के बाहरी इलाके में बनी एक बस्ती में मवेशियों का शिकार करने घुस गया था।जैसे ही शेर जानवरों के शेड में पहुंचा मवेशियों के मालिक ने भाला लेकर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान शेर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

बड़े झुंड का नेतृत्व करता था बूढ़ा शेर 

साल 2017 तक उसने बच्चों और शेरनियों के एक बड़े झुंड का नेतृत्व किया। जानकारी के मुताबिक वह काफी बड़े इलाके पर राज करता था। हालांकि, बाद में वह काफी अलग-थलग रहने लगा। इतना ही नहीं वह अपने लिए शिकार भी खुद ही करने लगा था।

बूढ़े शेरों के लिए मवेशियों का शिकार करना आसान

गौरतलब है कि बूढ़े शेरों को जंगली जानवरों का शिकार करने में मेहनत लगती है। उनके लिए बाड़े में मौजूद मवेशियों का शिकार करना काफी आसान होता है। इसलिए शेर अक्सर मवेशियों का शिकार करने के लिए रिहाय़शी बस्तियों में चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर जानवर प्रेमियों ने शेर की मौत पर दुख जताया है और हमला करने वालों की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें- कहीं छिड़का जाता है पवित्र जल, तो कहीं पहनी जाती हैं शेर की खाल, इन देशों में ऐसे होती है ताजपोशी?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी