Operation Sindoor: पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने निकाली ट्रंप के गुब्बारे की हवा, युद्धविराम पर कही ये बात

Published : Sep 16, 2025, 07:25 PM IST
Ishaq Dar

सार

India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत किसी तीसरे देश की मध्यस्थता के लिए तैयार नहीं है। इस तरह उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकवाने के डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया है।

Ishaq Dar busts Donald Trump claim: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। 7 मई से 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकी। भारत द्वारा खारिज किए जाने के बाद भी ट्रंप बार-बार यह दावा करते रहे हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया सच

अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्रंप के दावों के गुब्बारे की हवा निकाल दी है। डार ने सच स्वीकार करते हुए कहा है कि भारत कभी भी दोनों देशों के बीच मुद्दों पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ। यह बात कहकर डार ने युद्ध विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को कमजोर कर दिया है।

डार ने कहा कि जब पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के सामने भारत के साथ मध्यस्थता की संभावना को उठाया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि नई दिल्ली ने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे "पूरी तरह से द्विपक्षीय" हैं।

अमेरिकी मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मई में अमेरिका ने युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था। कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत किसी तटस्थ स्थान पर होगी। 25 जुलाई को वाशिंगटन में रुबियो के साथ हुई बैठक में डार को बताया गया कि भारत इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं है।

भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार पाकिस्तान

डार ने अल जजीरा से कहा, "हमें तीसरे पक्ष की भागीदारी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत स्पष्ट रूप से कह रहा है कि यह एक द्विपक्षीय मामला है। हमें द्विपक्षीय बातचीत से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बातचीत व्यापक होनी चाहिए। आतंकवाद, व्यापार, अर्थव्यवस्था, जम्मू-कश्मीर, सभी विषयों पर जिन पर हम पहले चर्चा कर चुके हैं।"

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'टुकड़े-टुकड़े हुए मसूद अजहर के परिवार के लोग', आतंकी ने बताया भारत ने किया क्या हाल

डार ने कहा, "भारत का कहना है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है। हम किसी चीज की भीख नहीं मांग रहे हैं। हम एक शांतिप्रिय देश हैं। हमारा मानना ​​है कि बातचीत आगे बढ़ने का रास्ता है, लेकिन बातचीत के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। अगर भारत जवाब देता है तो पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है।"

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क टाइम्स पर ट्रंप का बड़ा वार, 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें