
Operation Sindoor Impact: भारत के निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले पाकिस्तानी आतंकी मई में भारतीय सेनाओं द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से खौफ में हैं। आतंकियों के सफाये के लिए चलाए गए इस अभियान का कितना असर हुआ अब खुद दहशतगर्द बता रहे हैं।
इसी क्रम में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार स्वीकार किया है कि बहावलपुर में किए गए भारत के हवाई हमले से मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए थे। अजहर जैश का प्रमुख है। वह भारत में कई बड़ी आतंकी हमले कराने के लिए जिम्मेदार है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने बहावलपुर स्थित जैस के मुख्यालय पर अटैक किया था।
वायरल हुए एक वीडियो में जैश का टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी सुरक्षाकर्मियों के साथ आतंकी संगठन को हुए नुकसान की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा है। कश्मीरी ने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में जैश मुख्यालय-जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में अजहर का परिवार "टुकड़ों में बिखर गया" था।
22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोग मारे गए थे। भारत की सेनाओं ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर बदला लिया। इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों को हवाई हमले से तबाह किया गया। इनमें बहावलपुर भी शामिल है।
बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है। यह लाहौर से 400 km दूर है। यहां मारे गए लोगों में मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार भी शामिल थे। इसमें उसकी बहन, उसका पति, उसका भतीजा, उसकी भतीजी और उसके परिवार के बच्चे शामिल थे। भोर से पहले हुए इस हमले में अजहर के चार सहयोगी भी मारे गए।
हमले के बाद सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में मस्जिद के एक गुंबद को भारी नुकसान और अंदर बड़े पैमाने पर विनाश दिखाई दिया। साफ था कि इसके नीचे मौजूद लोग नहीं बचे होंगे। हालांकि पाकिस्तान ने कभी यह नहीं स्वीकार किया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत के हमले में मारे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और विदेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अजहर के परिवार के सदस्यों का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया। अजहर सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देता है। वह भी कुछ देर के लिए वहां दिखाई दिया और कुछ ही मिनटों में चला गया।
यह भी पढ़ें- Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना-TTP के बीच भीषण जंग, दोनों ओर से गईं 47 जानें
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी मसूद अजहर पाकिस्तान में रह रहा है। वह भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। इनमें 2016 का पठानकोट हमला और 2019 का पुलवामा हमला शामिल है। अजहर को आखिरी बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में देखा गया था। यह उसके बहावलपुर गढ़ से 1,000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है। उसे पर्यटन स्थल स्कार्दू में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Narendra Modi Net Worth: घर-जमीन नहीं, फिर भी करोड़पति हैं पीएम मोदी, जानें संपत्ति
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।