मोस्ट वांटेड आतंकवादी अमीन उल हक पाकिस्तान में अरेस्ट, लादेन का रहा है करीबी

Published : Jul 19, 2024, 03:15 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 05:16 PM IST
Taliban

सार

पाकिस्तान में अलकायदा का बड़ा आतंकवादी अरेस्ट किया गया है। मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी से आतंकी ग्रुप के नेटवर्क का भंड़ाफोड़ हो सकता है। 

लाहौर। दुनिया के दुर्दांत आतंकी ग्रुप अलकायदा का एक लीडर पाकिस्तान में अरेस्ट किया गया है। सीनियर मेंबर अमीन उल हक मारे गए मोस्ट वांटेड आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी रहा है। पाकिस्तान की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने शुक्रवार को अलकायदा नेता के खिलाफ कार्रवाई की है। इसको किसी गोपनीय जगह पर ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है। इसे पंजाब प्रांत से अरेस्ट किया गया है। बता दें, अमीन उल हक यूएनओ की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है।

1996 से ओसामा बिन लादेन के मारे जाने तक रहा साथ

संयुक्त राष्ट्र की वांटेड लिस्ट में शामिल रहे अमीन उल हक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। विभिन्न खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में अमीन उल हक को अरेस्ट किया गया है। अमीन उल हक, संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल टेररिस्ट्स वांटेड लिस्ट में शामिल था। वो ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी रहा है। वह 1996 से ओसामा बिन लादेन के साथ रहा था। वह लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

गोपनीय जगह पर की जा रही अमीन उल हक से पूछताछ

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमीन उल हक पूरे प्रांत में महत्वपूर्ण संस्थानों को तबाह करने और प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाने का प्लान कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान और दुनिया भर में आतंकवाद और नापाक मंसूबों से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों में एक बड़ी जीत है। अमीन उल हक से पूछताछ से अलकायदा व उससे जुड़े अन्य आतंकी संगठनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। कुछ समय से देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को किसी अज्ञात द्वारा मौत की नींद सुला दिया गया। इसका आरोप भारत पर भी लगता आ रहा है।

यह भी पढ़ें:

इंडियन नेवी ने ओमान तट के पास पलटे जहाज के चालक दल के 9 लोगों को बचाया, 8 भारतीय

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के बीच खूनखराबा, 2 की मौत, कैसे और किसने किया तांडव?