10 Q&A में जानें पेजर ब्लास्ट के बारे में सबकुछ, हिजबुल्लाह ने क्यों किया यूज

Published : Sep 18, 2024, 01:01 PM ISTUpdated : Sep 18, 2024, 01:16 PM IST
Pager Blast in Lebanon

सार

लेबनान और सीरिया में हुए पेजर बम धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई और 2700 से ज़्यादा घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इज़राइल को ज़िम्मेदार ठहराया है। जानें, इस घटना से जुड़े 10 बड़े सवाल और उनके जवाब।

Pager Blast in Lebanon: 18 सितंबर को लेबनान और सीरिया के कई शहरों में अलग-अलग जगहों पर लोगों की जेब और हाथों में रखे पेजर में विस्फोट हुआ। करीब एक घंटे तक अलग-अलग इलाकों में हुए इन पेजर धमाकों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2700 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों में 200 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। हिजबुल्लाह ने कहा है कि ये हमले इजराइल ने जानबूझकर हमें निशाना बनाने के लिए किए हैं। बता दें कि लेबनान में हिजबुल्लाह का कब्जा है। इस संगठन ने अपने लोगों को मोबाइल की जगह पेजर का इस्तेमाल करने को कहा था, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। हालांकि, एक साथ कई पेजर्स में विस्फोट ने कई सवाल खड़े किए हैं। इनमें आखिर कैसे और क्यों विस्फोट हुआ, जानते हैं ऐसे ही 10 सवालों के जवाब।

सवाल नंबर 1: लेबनान में पेजर विस्फोट की वजह क्या है?

जवाब - इसमें संदेह है कि विस्फोट हिज़्बुल्लाह लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में लीथियम बैटरी के बहुत ज्यादा गर्म होने की वजह से हुए। हालांकि, डिवाइसेस में कुछ न कुछ खुराफात जरूर हुई है, जिसमें इजरायल का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सवाल नंबर 2: विस्फोट कहां हुए?

जवाब - पेजर विस्फोट लेबनान की राजधानी बेरूत के साउथ सब-अर्बन इलाकों के अलावा सीरिया के कुछ हिस्सों में हुए। खासकर इन विस्फोटों की जगह हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाने वाले इलाके हैं।

सवाल नंबर 3: कितने लोगों के मारे जाने की खबर है?

जवाब - इस विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं, जबकि 2700 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें से 200 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

सवाल नंबर 4: जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ उनका मुख्य रूप से उपयोग कौन करता था?

जवाब - इन पेजर का इस्तेमाल खासतौर पर हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा किया जाता था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि मोबाइल फोन की तुलना में इन्हें ट्रेस करना काफी कठिन है।

सवाल नंबर 5: पेजर विस्फोट के बाद हिजबुल्ला का क्या रिएक्शन था?

जवाब - हिजबुल्लाह ने इन विस्फोटों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने इसे क्रिमिनल अग्रेशन बताते हुए कहा कि हम दुश्मन को इसका करारा जवाब देंगे।

सवाल नंबर 6: विस्फोटों के बाद लेबनान की सरकार ने क्या सलाह दी?

जवाब - लेबनानी सरकार ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे तब तक पेजर का उपयोग करने से बचें, जब तक कि जांच में इन पेजर्स से जुड़े जोखिमों का पता न चल जाए।

सवाल नंबर 7: क्या अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं?

जवाब - हां, लेबनान में ईरान के राजदूत विस्फोट में घायल हुए हैं और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

सवाल नंबर 8: इन विस्फोटों के बाद जनता की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए गए हैं?

जवाब: घायलों के इलाज के लिए बेरूत के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही जनता से ब्लड डोनेशन की अपील की गई है।

सवाल नंबर 9: इन विस्फोटों का इज़राइल-हिजबुल्लाह संबंधों पर क्या असर पड़ेगा?

जवाब - इन विस्फोटों के चलते इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहा संघर्ष अब चरम पर पहुंच सकता है। साथ ही एक-दूसरे के प्रति बदले की आग भड़कने से मिडिल-ईस्ट में हिंसा और बढ़ने के आसार हैं।

सवाल नंबर 10: इन विस्फोटों के कारणों के बारे में अब तक क्या कुछ साफ नहीं है?

जवाब - बैटरियों के अधिक गर्म होने की वजह से विस्फोट एक प्राइमरी थ्योरी है। वहीं, एक्सपर्ट को शंका है कि सिर्फ बैटरियों में विस्फोट से इतना बड़ा नुकसान संभव नहीं हैं। माना जा रहा है कि पेजर डिवाइस के भीतर पहले से ही विस्फोटक एम्बेडेड हो सकते हैं। अगर ऐसा है तो ये जानबूझकर किया गया एक ऑपरेशन है।

ये भी देखें : 

लेबनान हमले के पीछे इजरायल नहीं तो कौन? क्या है पेजर बम? अब तक 11 की मौत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी