
Durand Line cross firing: अफगानिस्तान की तरह अब पाकिस्तान में भी कथित आतंकी गुट टीटीपी अपना वर्चस्व बढ़ाते हुए सरकारी प्रतिष्ठानों पर कब्जा की ओर अग्रसर है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकी समूहों के मजबूत होने के बाद अब डूरंड लाइन के दोनों ओर रहने वाले लोग पलायन कर रहे हैं। दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग से सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़ चुके हैं। उधर, पाकिस्तान में बॉर्डर एरिया के आसपास कई सरकारी ऑफिसों पर टीटीपी के लड़ाकों का कब्जा वाला वीडियो सामने आया है।
दरअसल, पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के लड़ाकों की गतिविधियां इन दिनों काफी बढ़ रही है। तमाम ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह पाकिस्तानी चौकियों पर अपना वीडियो फहरा रहे हैं। कब्जे का वीडियो सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देश एक दूसरे को टीटीपी की एक्टिविटीज को लेकर आरोप लगा रहे हैं।
आरोप-प्रत्यारोपों के बीच टीटीपी की गतिविधियां बढ़ने से दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है। उधर, पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन के पार पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के सरकानो जिला में गोलीबारी की है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर हुई इस गोलाबारी के बीच रॉकेट्स से आवासीय घरों को भी निशाना बनाने की खबर है। पाकिस्तान की गोलाबारी का अफगानी सेना ने भी जवाब दिया है। गुरुवार को भी बॉर्डर के पास बाजौर के इलाके में हेलीकॉप्टर से बम बरसाने की सूचना सामने आई थी लेकिन दोनों देशों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
पाकिस्तान में टीटीपी लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है। आरोप है कि अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से भी कई आतंकी समूहों को मदद की जा रही है। पाकिस्तान में शरण लेने वाले आतंकवादियों के अब वहीं पर सिर उठाने के बाद बदहाल देश की चुनौतियां बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें:
लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर आई सामने, दिखा तबाही का मंजर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।