पाकिस्तान आर्थिक संकट: PM शहबाज शरीफ ने सेना से की अपील, कम कीजिए खर्च-नहीं हैं पैसे

पाकिस्तान आर्थिक संकट (Pakistan economic crisis) का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने पाकिस्तान की सेना से खर्च में कटौती करने की अपील की है।

Vivek Kumar | Published : Feb 23, 2023 11:43 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 07:14 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पैसे बचाने के लिए कई फैसले किए हैं। उन्होंने सभी विभागों को अपने खर्च में कम से कम 15 फीसदी की कमी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पीएम ने पाकिस्तान की सेना से अपने खर्च में कटौती करने की अपील की है।

शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सेना से उनके गैर-लड़ाकू खर्च कम करने की अपील की है। सेना अपने गैर-लड़ाकू खर्च के बारे में पाकिस्तानी सरकार को बताएगी, जिसके बाद उसे कम करने पर फैसला लिया जाएगा।

5 स्टार होटल में नहीं ठहरेंगे कैबिनेट मंत्री

पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को घोषणा किया था कि कैबिनेट मंत्री और सलाहकार वेतन नहीं लेंगे। विदेश यात्राओं के दौरान वे पांच सितारा होटलों में नहीं ठहरेंगे। शहबाज की सेना से अपील पर सवाल उठाया गया कि क्या पाकिस्तानी सरकार का पाकिस्तानी सेना पर कोई अधिकार है? इसपर शहबाज शरीफ ने कहा कि जहां तक ​​सेना का सवाल है, हमने उनसे भी संपर्क किया है और उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

न्यायपालिका से की खर्च घटाने की अपील

शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने न्यायपालिका से भी खर्च कम करने की अपील की है। शहबाज ने कहा, "सरकार के पास न्यायपालिका की खर्च में कटौती करने का अधिकार है। इसके बाद भी हम उनसे खर्च कम करने की सिर्फ अपील कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान का हाल बेहाल, सेना के जवानों को भी नहीं मिल रहा खाना, भोजन की सप्लाई हुई कम

मंत्री नहीं करेंगे लग्जरी कारों का इस्तेमाल

शहबाज शरीफ ने केंद्र सरकार के सभी विभाग के वर्तमान खर्च में 15 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी खर्च घटाने की अपील की है। उन्होंने मंत्रियों द्वारा लग्जरी कारों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया और खर्च में कटौती के लिए कई अन्य उपाय किए हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अभी सबसे बुरे दिन आना बाकी, जानें क्यों IMF पर बात करते-करते बौखला गए शहबाज शरीफ

Share this article
click me!