पेशावर जेल सील: न कोई जा सकेगा न अंदर से बाहर आने की इजाजत, इमरान खान ने किया है 'जेल भरो आंदोलन' का आह्वान

Published : Feb 23, 2023, 04:15 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 04:38 PM IST
blast in a religious school in Peshawar on October 27,

सार

जेल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और किसी को भी आने-जाने का परमिशन नहीं है। जेल के तरफ से मेंटल हास्पिटल की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है।

Jail Bharo Tehreek in Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर जेल को सील कर दिया गया है। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के जेल भरो आंदोलन के आह्वान के बाद हुकूमत ने यह कदम उठाया है। पेशावर जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों को भी लौटाने का आदेश मिला है। जेल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और किसी को भी आने-जाने का परमिशन नहीं है। जेल के तरफ से मेंटल हास्पिटल की एंट्री को भी बंद कर दिया गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल में 100 से अधिक संवेदनशील कैदी होने की वजह से ऐसा किया गया है।

कोट लखपत जेल से गिरफ्तार नेताओं का हो रहा ट्रांसफर

पाकिस्तान की तहरीए-ए-इंसाफ पार्टी के सीनियर लीडर्स को गिरफ्तारी के बाद कोट लखपत जेल से अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर किया जा रहा है। पार्टी के सीनियर लीडर्स शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, आजम स्वाति सहित कई नेताओं को जेल भरो तहरीक के तहत लाहौर में गिरफ्तारी दी। इमरान खान की पार्टी ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान का दुरुपयोग, महंगाई, आर्थिक मंदी के विरोध में देशव्यापी जेल भरो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया है।

लाहौर के बाद पेशावर में जेल भरो आंदोलन...

लाहौर के बाद गुरुवार को पेशावर में जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया। इसके अलावा रावलपिंडी में 24 फरवरी को, मुल्तान में 25 फरवरी को, गुजरांवाला में 26 फरवरी को, सरगोधा में 27 फरवरी को और साहीवाल में 28 फरवरी को आंदोलन के तहत जेल भरने का कार्यक्रम है। फैसलाबाद में पहली मार्च को जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम है।

आंदोलन के पहले इमरान खान ने जारी किया था वीडियो…

इमरान खान ने 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा, "मैं सारे पाकिस्तानियों से अपील कर रहा हूं कि अपनी सच्ची आजादी के लिए हमारी जेल भरो तहरीक में शामिल हों। ये आपको उधर लेकर जाएगा, जिधर एक आजाद और खुशहाल पाकिस्तान बनेगा। यह तब होगा जब सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी। जेल भरो तरहीक एक जेहाद, एक आजादी का नाम है। जितने अधिक लोग इसमें शामिल होंगे उतनी जल्दी हम अपने मकसद तक पहुंचेंगे और अपने देश को सचमुच में आजाद कर लेंगे।"

यह भी पढ़ें:

शिवसेना के नए 'नाथ' बनें एकनाथ...शिंदे को सर्वसम्मति से बनाया गया अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला

डेढ़ साल के निर्वाण के लिए 'देवदूत' बनकर आया 'अनाम दानवीर': मासूम को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये की कर दी मदद

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट