Watch Video: पाकिस्तानी आर्मी ने पंजाब पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घुटने के बल बैठाकर कर दी लात घूसों की बारिश

Published : Apr 12, 2024, 01:58 PM IST
Pakistan viral news

सार

पाकिस्तानी सेना के जवानों ने वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को घुटनों के बल जमीन पर बैठा दिया। बेरहमी से प्रताड़ित हो रहे दो पुलिसकर्मी सेना के जवानों के सामने उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाते नजर आए।

पाकिस्तान में पुलिस की पिटाई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देश की सेना द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके मामले के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। आवाम ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आर्मी और पुलिस के बीच लड़ाई से जुड़ा वीडियो बीते बुधवार को वायरल हुए, जो लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलनगर का बताया जा रहा है। इसमें सेना के अधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करते और पीटते हुए दिखाया गया था।

एक क्लिप में सेना के जवानों ने वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को घुटनों के बल जमीन पर बैठा दिया। बेरहमी से प्रताड़ित हो रहे दो पुलिसकर्मी सेना के जवानों के सामने उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाते नजर आए।एक अन्य क्लिप में, दो युवा वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को सेना के जवानों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए भागते देखा गया, लेकिन आखिर में पकड़े गए।सूत्रों के मुताबिक, "तीन नागरिकों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था और पंजाब पुलिस के जवान उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग कर रहे थे।"

 

 

PTI ने की पंजाब पुलिस प्रमुख डॉ उस्मान अनवर से इस्तीफे की मांग

पाकिस्तान में चार पुलिसकर्मियों SHO अब्बास रिजवान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद   इकबाल और अली रज़ा को तीन लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लिया था। इसके बाद उनसे पैसे की मांग की गई। इसके  लिए पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत निलंबित और गिरफ्तार किया गया था।पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा, “बहावलनगर का यह मामला, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार किया जा रहा है।”

 

 

बयान में कहा गया है कि इस प्रकरण को इस तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और पंजाब पुलिस के बीच लड़ाई हुई है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने तथ्यों की समीक्षा की और मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता हम्माद अज़हर ने अपमानजनक घटना के बाद पंजाब पुलिस प्रमुख डॉ उस्मान अनवर से इस्तीफा देने को कहा।

ये भी पढ़ें: 'नवाज शरीफ के बदले हमें कश्मीर दे', आखिर क्यों पाकिस्तानी महिला ने भारत के सामने रखी ऐसी डिमांड, देखें मजेदार वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा