ब्रिटेन में इस साल आम चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में एमीग्रेशन एक बहुत बड़ा मुद्दा होने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए सुनक की पार्टी इमीग्रेशन के अस्थिर और अनुचित स्तरों में कटौती करने के लिए इनकम बेंचमार्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
UK वीजा पॉलिसी। यूनाइटेड किंगडम ने गुरुवार (11 अप्रैल) को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने वैध इमीग्रेशन लेवल में कटौती की करने की योजना के तहत देश में परिवार के सदस्य के वीजा के आवश्यक न्यूनतम इनकम सीमा को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी है। UK सरकार ने इनकम बेंचमार्क को 18,600 पाउंड से बढ़ाकर 29,000 पाउंड कर दिया गया है, जो लगभग 55 फीसदी की बढ़ोतरी है।
हालांकि, इसमें अगले साल तक 8,700 पाउंड की बढ़ोतरी की उम्मीद है। होम मिनिस्टर ने इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार करने को लेकर बढ़ोतरी करने की वजह बताई है। बीते साल मई 2023 में देश ने स्टूडेंट वीजा में भी कड़े नियम लागू किए थे। इसके बाद अब फैमली वीजा में भी कड़ा नियम लागू कर दिया गया है।
ब्रिटेन में इस साल आम चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में एमीग्रेशन एक बहुत बड़ा मुद्दा होने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी इमीग्रेशन के अस्थिर और अनुचित स्तरों में कटौती करने के लिए इनकम बेंचमार्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकार का मानना है कि यहां आकर रहने वाले की वजह से टैक्स पेयर पर बोझ न पड़े, इसलिए उन्होंने लोगों को आने से रोकने के लिए वीजा नियम में सख्ती लाने का फैसला लिया है।
ब्रिटेन के आंतरिक मंत्री जेम्स क्लेवरली ने वीजा नीति परिवर्तन के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर इमीग्रेशन से उत्पन्न तनाव को कम करना महत्वपूर्ण है।
पब्लिक के पैसों पर निर्भर न रहने पर जोर
जेम्स क्लेवरली ने कहा, "बड़े पैमाने पर इमीग्रेशन चरम बिंदु पर पहुंच गए हैं। ऐसा कोई सरल समाधान या आसान फैसला नहीं है। हमने सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। हम यूके में आने वाले लोगों को ये बताना चाहते है कि वो पब्लिक के पैसों पर निर्भर न रहें।
ये भी पढ़ें: 'नवाज शरीफ के बदले हमें कश्मीर दे', आखिर क्यों पाकिस्तानी महिला ने भारत के सामने रखी ऐसी डिमांड, देखें मजेदार वीडियो