
Pakistan Balochistan Issue: पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से ये दावा किया गया है कि अफगानिस्तान बॉर्डर के पास, खासकर बलूचिस्तान प्रांत में चार दिनों तक चल एक ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सदस्यों के सहित 50 आतंकवादियों को मार गिराया है। दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में जोकि चीन की परियोजना वन बेल्ट वन रोड का प्रमुख केंद्र वहां पर पाकिस्तान सेना की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से ये बयान जारी किया गया है कि ये सभी उग्रवादी बलूचिस्तान में शुरू हुए एक मिशन में मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के गाजा नरसंहार के दावों पर बरसे इज़राइली राजदूत, बोले- शर्मनाक है आपका बयान
मंगलवार की तरफ से एक बयान सेना ने कहा कि मारे गए लोगों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदस्य शामिल थे। दोनों समूह पाकिस्तान में नामित आतंकवादी संगठन हैं और सुरक्षा बलों पर लगातार हमलों में शामिल रहे हैं। पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक ऑपरेशन तौर पर बलूचिस्तान प्रांत के उन हिस्सों में आतंकवादियों को निशाना बनाते थे जहां प्रमुख खनन परियोजनाएं चल रही हैं। इन सबके बीच बलूचिस्तान एक संसाधन संपन्न माना जाता है जहां पर प्रमुख खनन परियोजनाएं चल रही हैं, जो इसे आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनाता है। हालांकि, इस वक्त यह उग्रवादी गतिविधि से ग्रस्त रहा है जो सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे दोनों के लिए खतरा बन रही है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से हर घर तक पहुंची रोशनी, बिजली बिल से ऐसे मिल रही है राहत
इस दावे को लेकर न तो बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और न ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने किसी भी तरह का दावा करते हुए कोई बयान जारी किया है। BLA, एक जातीय बलूच अलगाववादी समूह है जिसने भी बलूचिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए, अक्सर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत चीनी निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को अपना निशाना बनाया। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि प्रांत में उग्रवादी गतिविधियां आर्थिक विकास के बहुत बड़ा खतरा है। इन सबके बीच अमेरिका ने पाकिस्तान की इच्छा पूरी करते हुए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आधाकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिया है। इसके अलावा द मजीद ब्रिगेड का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।