पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों को पुलिस ने जमकर पीटा है। इमरान समर्थक मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिसवालों ने लाठी और बंदूक के बट से उनकी पिटाई की।
इस्लामाबाद। हर गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान की स्थिति खराब हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे फिर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी टालने के लिए समर्थकों ने मार्च निकाला तो पुलिस ने लाठियों की बारिश कर दी। दूसरी ओर पैसे के कमी के चलते होंडा ने पाकिस्तान में अपनी कार बनाने वाली फैक्ट्री को बंद कर दिया है।
पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों की जमकर पिटाई की। किसी पुलिसकी ने समर्थकों पर लाठी चलाई तो किसी ने बंदूक का इस्तेमाल ही लाठी की तरह किया और बट से पिटाई कर दी। इस दौरान इमरान समर्थकों को लात और घूंसे भी मारे गए। समर्थकों के साथ हुई मारपीट को देखते हुए इमरान खान ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।
औरत मार्च निकालने के दौरान हुई हिंसा
आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इमरान खान की पार्टी PTI की महिला कार्यकर्ताओं ने औरत मार्च निकाला था। जियो न्यूज के अनुसार इस्लामाबाद के प्रेस क्लब के बाहर इमरान खान की समर्थक महिलाएं और ट्रांसजेंडर बड़ी संख्या में जुटे हुए थे। उनके साथ पीटीआई के पुरुष कार्यकर्ता भी थे। पुलिस ने रैली को आगे बढ़ने से रोका तो हिंसा शुरू हो गई थी।
होंडा ने बंद की कार बनाने वाली फैक्ट्री
पाकिस्तान में आर्थिक संकट का असर उद्योग पर भी दिख रहा है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों पर ताले लग रहे हैं। इसी क्रम में जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने पाकिस्तान में स्थित कार बनाने वाली अपनी फैक्ट्री को बंद कर दिया है। पैसे की कमी के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है। जियो न्यूज के अनुसार कंपनी को सप्लाई चेन में बाधा का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी कंपनियों द्वारा पूरी तरह कारों का निर्माण नहीं किया जाता। यहां कंपनियों द्वारा अधिकतर असेंबलिंग का काम होता है।
पाकिस्तान में होंडा एटलस कार्स के साथ मिलकर कारों की असेंबलिंग करती है। होंडा ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए नोटिस में कहा है कि फैक्ट्री बंद करने का फैसला सप्लाई बाधित होने के चलते लिया गया है। इसे 9 से 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा।