
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) का पता चलने के बाद 6 अफ्रीकी (Africa)देशों और हांगकांग (Hong kong) पर पूर्ण रूप से यात्रा प्रतिबंध (Travel ban) लगा दिया है। ओमीक्रोन वैरिएंट (Variant )का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सामने आया था।
पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (NCOC) ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन सामने आने और इसके आसपास के अन्य अफ्रीकी देशों में फैलने के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, मोजाम्बिक, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी और बोत्सवाना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी प्रकार की यात्रा पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान में कोविड-19 से निपटने और इसके मद्देनजर नीतियां बनाने वाला एनसीओसी प्रमुख संगठन है। एनसीओसी ने कहा कि बेहद आपातकालीन स्थिति में इन देशों की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी यात्रियों को विशेष परिस्थिति में ही छूट दी जा सकती है।
America ने भी लगाया है यात्रा प्रतिबंध
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इस वायरस को बेहद खतरनाक बताया है। इसके बाद अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका और 7 अन्य अफ्रीकी देशों के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार से पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। कनाडा ने भी घोषणा की कि उसने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा की है।
यह भी पढ़ें
मन की बात : आज Covid 19 के नए स्वरूप और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी
शीतकालीन सत्र: आज 11:30 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, शाम 4 बजे NDA के नेता बनाएंगे रणनीति
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।