पाकिस्तान में रहकर दुनियाभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की(Abdul Rehman Makki) को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है।
वर्ल्ड न्यूज. पाकिस्तान में रहकर दुनियाभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की(Abdul Rehman Makki) को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है। मक्की पर भारत में; विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने, युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें कट्टरपंथी बनाने सहित हमलों की योजना बनाने का आरोप है। इस आतंकवादी को पहले ही भारत और अमेरिका एक आतंकवादी के रूप में लिस्टेड कर चुका है।
यह डेवलपमेंट भारत की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा जाएगा। जून, 2022 में चीन ने मक्की को सेक्शन कमेटी के तहत सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को रोक दिया था, जिसे UNSC 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11(मुंबई हमला) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। यह इस आतंकवादी संगठन के भीतर विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं कर चुका है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 2020 में एक पाकिस्तानी आतंकवाद-रोधी अदालत ने टेरोरिज्म फाइनेंसिंग के एक मामले में मक्की को दोषी ठहराया था। उसे जेल की सजा सुनाई गई थी।
यूएन ने अपने बयान में कहा, 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित लिस्ट में डाला है। यानी अब मक्की किसी भी तरह से पैसों का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। वो हथियार नहीं खरीद सकेगा। यही नहीं, अधिकार क्षेत्र के बाहर यात्रा भी नहीं कर पाएगा।
मक्की लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता आया है। वर्ष, 2010 में उसने पुणे के जर्मन बेकरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद जहर उगला था। उने मुजफ्फराबाद में भाषण देते हुए पुणे सहित भारत के कई शहरों में और ब्लास्ट की धमकी दी थी। भारत इसे लगातार आतंकवादी घोषित करने की मांग उठाता आ रहा था। अमेरिका ने भारत की मांग पर उसे आतंकवादी घोषित किया था।
यह भी पढ़ें
आतंकियों ने ट्रायल के रूप में हत्या कर किए शव के 8 टुकड़े, वीडियो बना पाकिस्तान भेजा, ISI ने दिया था यह टास्क
डिफेंस एक्सपर्ट ने पाकिस्तान को चेताया, जानें क्यों अपने ही लोगों को दी भारत से रिश्ते सुधारने की नसीहत