
Pakistan-Taliban Latest Updates: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे से चल रहा सीजफायर शुक्रवार को खत्म हुआ। हालांकि, दोनों देश इसे आगे बढ़ाने पर सहमत भी हो गए, लेकिन पाकिस्तान ने दोगलापन दिखाते हुए कुछ घंटों बाद ही अफगानिस्तान के सीमावर्ती पक्तिका प्रांत में हवाई हमले कर दिए। इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच चल रहा युद्धविराम टूटने के साथ ही सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।
टोलो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में एयरस्ट्राइक की। एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ते हुए पक्तिका प्रांत में तीन जगहों पर बमबारी की है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे और अफगानिस्तान इसका करारा जवाब देगा।
ये भी पढ़ें : तालिबान ने दुनिया को दिखाई पाकिस्तान के सैनिकों की पतलूनें, बीच चौराहे दिया सबूत
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से ये ताजा हमला ऐसे वक्त पर हुआ है, जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर चल रही तनातनी को शांत करने के लिए कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता होनी है। दोनों देश दोहा में वार्ता के खत्म होने तक सीजफायर को बढ़ाने पर सहमत भी हो गए थे, लेकिन फिर पाकिस्तान की ओर से अचानक हवाई हमले कर दिए गए। बता दें कि पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंच चुका है, जबकि अफगानी प्रतिनिधिमंडल शनिवार 18 अक्टूबर को कतर पहुंचेगा।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बुधवार 15 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 48 घंटे का युद्धविराम लागू हुआ था, जो शुक्रवार शाम तक चला। सीजफायर लागू होने की वजह से 8 अक्टूबर से चल रहे खूनी संघर्ष पर रोक लग गई थी। हालांकि, अब पाकिस्तान के ताजा हमले के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच चुका है।
इससे पहले, 17 अक्टूबर को अफगान सीमा के पास एक आत्मघाती हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हुए। यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान में एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी मीर अली स्थित खड्डी सैन्य शिविर से टकरा दी। इसके साथ ही दो अन्य लोगों ने शिविर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मार गिराया गया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। बता दें कि TTP की फिदायिन शाखा खालिद बिन वलीद ने इन हमलों को अंजाम दिया।
ये भी देखें : कौन है वो शख्स जिसने पाकिस्तान की नाक में किया दम? पाक सेना पर पड़ रहा भारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।