Imran Khan: इस्लामाबाद पुलिस लाइन बना इमरान का ठिकाना, 10 लोगों से कर सकते हैं मुलाकात- 10 प्वाइंट में जानें क्या-क्या हुआ?

Published : May 11, 2023, 11:29 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 11:34 PM IST
Imran khan pti

सार

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan) को अवैध करार दिया और रिहा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि इमरान खान शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सामने पेश होंगे।

Imran Khan. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा कर दिया है लेकिन उन्हें शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा। इस दौरान कोर्ट के आदेश पर इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में रखा गया। सुरक्षा की जिम्मेदारी इस्लामाबाद पुलिस को दी गई है। इमरान खान हाईकोर्ट में पेशी से पहले 10 लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने समर्थकों से अपील जारी करते हुए कहा है कि अपने नेता के लिए इस्लामाबाद पहुंचे।

Imran Khan: पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ- 10 प्वाइंट्स

  1. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को संज्ञान में लिया
  2. इमरान खान को 1 घंटे में कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए
  3. इमरान खान को एनएबी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया
  4. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खा को रिहा करने के आदेश दिया
  5. कोर्ट ने गिरफ्तारी गैरकानूनी बताया- एनएबी कार्रवाई को अवमानना
  6. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ मंत्रियों से बात की है
  7. ब्रिटिश काउंसिल ने पाकिस्तान में होने वाली परीक्षाएं रद्द की
  8. पीटीआई ने अपने समर्थकों को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहा
  9. पाकिस्तान सरकार ने उपद्रवियों की धरपकड़ जारी रखी है
  10. इमरान की पार्टी के समर्थकों ने खुशियां मनाईं, मिठाई बांटी

इमरान खान की रिहाई: समर्थकों ने हथियार न डालने की ठानी

इमरान खान की रिहाई की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी व्याप्त हो गई और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई। रिहाई के बाद इमरान खान ने भी अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इमरान ने कहा कि हम सिर्फ देश में चुनाव चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में किसी तरह की अराजकता नहीं चाहते हैं। यह उस बात का जवाब था, जब वकीलों ने आरोप लगाया था कि वे देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। पीटीआई वर्कर्स अभी भी आंदोलन कमजोर करने के पक्ष में नहीं दिखते, हालांकि इमरान की रिहाई के बाद हिंसक प्रदर्शनों में कमी आई है।

यह भी पढ़ें

रिहाई के बाद छलका इमरान का दर्द: कहा 'मुझे घसीटा और लाठियों से पीटा', अब हाईकोर्ट में पेशी

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!