सार

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान मामले में बड़ा फैसला सुनाया है और उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाक के पूर्व पीएम को रिहा कर दिया गया।

Pakistan Imran Khan. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। शीर्ष अदालत ने उन्हें कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान खान का दर्द भी छलका और उन्होंने बताया कि उन्हें मुजरिमों की तरह से घसीटा गया और लाठियों से पीटा गया। फिलहाल उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इमरान खान की रिहाई: कोर्ट में क्या बोले इमरान खान

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उन्हें बुरी तरह से घसीटा गया और लाठियों से पीटा गया। उन्होंने यह दावा किया कि उन्हें 24 घंटे तक बाशरूम भी नहीं जाने दिया गया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो द्वारा की गई गिरफ्तारी को अवैध करार दिया और इमरान खान की रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि इमरान खान को 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के समक्ष पेश होना होगा।

इमरान खान की रिहाई: समर्थकों ने बांटी मिठाई

इमरान खान की रिहाई की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी व्याप्त हो गई और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई। रिहाई के बाद इमरान खान ने भी अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इमरान ने कहा कि हम सिर्फ देश में चुनाव चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में किसी तरह की अराजकता नहीं चाहते हैं। यह उस बात का जवाब था, जब वकीलों ने आरोप लगाया था कि वे देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं।

इमरान खान की रिहाई: इमरान खान का छलका दर्द

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात से अनभिज्ञता जताई कि देश में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से गिरफ्तार किया गया जैसे वे कोई आतंकवादी हों। उन्होंने कहा कि इसके बाद देश में क्या हो रहा है, उसकी जिम्मेदारी उन पर कैसे डाली जा सकती है।

यह भी पढ़ें

Pakistan Unrest: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताया, रिहा हुए पूर्व पीएम