2- भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ शांति समझौते पर साइन किया था। इसके चंद महीनों बाद ही परवेज ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों का घुसपैठ कराकर भारत की पीठ में खंजर घोंप दिया था।