जहां इमरान खान को मारी गई थी गोली, वहीं से शुरू होगा फिर से हकीकी आजादी मार्च, PTI का ऐलान...

बीते हफ्ते इमरान खान को वजीराबाद में गोली मारी गई थी। इमरान खान पर गुरुवार को वजीराबाद में हुए हमले के बाद शुक्रवार को जुमा के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। इमरान खान की पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले को सरकार की साजिश करार दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 6, 2022 1:07 PM IST

Haqeeqi Azadi March: पाकिस्तान में तेजी से बदल रहे हालातों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि हकीकी आजादी मार्च को फिर से शुरू किया जाएगा। मंगलवार को यह मार्च वहीं से शुरू होगी जहां उनको गोली मारकर जान लेने की कोशिश हुई थी। बीते हफ्ते इमरान खान को वजीराबाद में गोली मारी गई थी। इमरान खान, चुनाव कराने के लिए हकीकी आजादी मार्च लेकर निकले हैं।

फिर से शुरू होगा मार्च....

पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी जगह से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी, जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। उन्होंने बताया कि वह लाहौर से मार्च को संबोधित करेंगे। मार्च कम से कम 10 से 14 दिनों में रावलपिंडी पहुंच जाएगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने बताया कि मार्च के रावलपिंडी पहुंचने के बाद वह वहीं उसमें शामिल होंगे। इसके बाद वह इसका नेतृत्व करेंगे।

हकीकी आजादी मार्च के दौरान मारी गई गोली, गार्ड की मौत...

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गुरुवार 3 November को फायरिंग हुई थी। इस जानलेवा हमला में इमरान खान को मारने की कोशिश की गई। हमले में पूर्व प्रधानमंत्री सहित चौदह लोग जख्मी हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को लाहौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला वजीराबाद के पास के पास हुआ था। इस हमले में एक गार्ड की मौत हो गई। हमले के बाद फवाद चौधरी ने बताया कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है। इस हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले की जांच का आदेश दिया। उन्होंने राज्य के आईजी से रिपोर्ट तलब की थी। पढ़िए हमले से जुड़ी पूरी खबर...

इमरान पर हमले के बाद देशभर में प्रदर्शन, शेयर मार्केट पर भी असर...

इमरान खान पर गुरुवार को वजीराबाद में हुए हमले के बाद शुक्रवार को जुमा के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। इमरान खान की पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले को सरकार की साजिश करार दी है। हालांकि, हमले के बाद ही सरकार ने जांच का आदेश दे दिया था। पूर्व पीएम की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। उधर, देश में राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव शेयर मार्केट पर भी पड़ा है। हमले के बाद बाजार में अनिश्चितता बरकरार है। निवेशकों में संशय है जिसका परिणाम यह है कि शेयर मार्केट काफी टूटा है। पढ़िए शेयर मार्केट धड़ाम होने से जुड़ी पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

मुझे चार गोलियां लगी हैं, एक दिन पहले ही साजिश का पता चला कि गुजरात या...हमले के बाद इमरान खान का बड़ा खुलासा

VIDEO में देखिए आखिर कैसे पैर में 2 गोलियां लगने के बावजूद मुस्कुराते रहे इमरान खान

Share this article
click me!