
Pakistan Election 2024: आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान में त्रिशंकु जनादेश आया है। जेल में बंद इमरान खान की पार्टी के समर्थक कैंडिडेट्स पर जनता ने सबसे अधिक भरोसा जताते हुए जीत दिलायी है। हालांकि, किसी भी तीनों प्रमुख पार्टियां बहुमत के आंकड़ों से दूर ही हैं। देश में खरीद-फरोख़्त का एक दौर शुरू हो चुका है, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियां गठबंधन का फार्मूला तय कर सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी हुई हैं।
इमरान खान मजबूत नेता बनकर उभरे...
देश में इमरान खान समर्थित निर्दलियों ने मजबूत प्रदर्शन किया है जिनको 241 मिलियन पाकिस्तानियों का समर्थन प्राप्त है। यह पूर्व पीएम इमरान खान की लोकप्रियता की ओर इशारा करता है।
धोखाधड़ी-धांधली का आरोप
पीटीआई समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव परिणामों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। तमाम कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट का रुख करते हुए कार्रवाई की अपील की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वोटों में धांधली का आरोप लगाते हुए कई और उम्मीदवार अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। नतीजों की घोषणा में अभूतपूर्व देरी को लेकर पीटीआई ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। पीटीआई समर्थक काफी उग्र हैं।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।