
इमरान खान का आरोप। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है। PTI चीफ ने एक कोर्ट में कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि खाने के अंदर केमिकल होने की वजह से उनके पेट में जलन होती थी। इसकी वजह से उनका हेल्थ बिगड़ गया। इससे पहले उन्होंने कल एक बयान में धमकी देते हुए कहा था कि अगर उनकी वाइफ को कुछ भी होता है तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं। वो इस वक्त रावलपिंडी की अदियाला जेल में 190 मिलियन पाउंड की भ्रष्टाचार में मामले में बंद है। इसी केस के सुनवाई के दौरान उन्होंने टॉयलेट क्लीनर वाली बात कोर्ट में कही। उन्होंने जज नासिर जावेद राणा को बताया कि शौकत खानम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ असीम यूसुफ ने शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में बुशरा बीबी के टेस्ट कराने की सलाह दी थी। हालांकि, जेल प्रशासन पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) अस्पताल में टेस्ट कराने पर अड़ा हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने डॉ. यूसुफ को इमरान खान और बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने का आदेश दिया।
बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में की अपील
बुशरा बीबी ने 15 अप्रैल को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उनकी पसंद के निजी अस्पताल में उनकी चिकित्सा जांच की अनुमति देने का अनुरोध किया था। वह यह पता लगाना चाहती थी कि क्या जेल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए खाने के जरिए से उसे जहर दिया जा रहा है। बुशरा बीबी ने दावा किया कि वह सीने में जलन और गले और मुंह में दर्द से पीड़ित थीं। बुशरा बीबी को उनके बनिगाला आवास में हिरासत में रखा गया है।
49 साल की बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ इमरान खान के साथ अवैध शादी के मामले में भी दोषी ठहराया गया था। इस हफ्ते की शुरुआत में इमरान खान ने कहा था कि बुशरा बिब की कैद के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें: ईरान के खिलाफ बीते 2 सालों से इजरायल और US कर रहे हैं जंग की तैयारी, जानें कैसे
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।