इस वजह से इमरान खान पर भड़की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, सरकार से कहा- करें कार्रवाई

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भड़की हुई है। इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर समेत एक अन्य अधिकारी को जिम्मेदार बताया है।
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence) पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान से बेहद खफा है। इमरान खान ने खुद पर हमला होने के बाद कहा है कि उनकी हत्या की योजना चार लोगों ने बनाई थी। इस मामले को लेकर आईएसआई ने सरकार से कहा है कि इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। आईएसआई ने इमरान के आरोप को आधारहीन बताया है।

जानलेवा हमला होने के बाद अपने पहले बयान में शुक्रवार शाम को इमरान खान ने कहा था कि चार लोग उनकी हत्या की साजिश में शामिल थे। अगर वे तालमेल बिठाते से उनकी जान नहीं बचती। इमरान ने कहा था, “चार लोगों ने बंद दरवाजों के पीछे मुझे मारने की साजिश रची। मेरे पास एक वीडियो है, अगर मुझे कुछ होता है तो वीडियो जारी कर दिया जाएगा। यह वीडियो मैंने पाकिस्तान से बाहर रखा है।”

Latest Videos

आईएसआई को स्वीकार नहीं इमरान का आरोप
इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर को जिम्मेदार बताया है। हालांकि उन्होंने चौथे व्यक्ति का नाम नहीं लिया। इसके जवाब में आईएसआई ने बयान जारी किया है। खुफिया एजेंसी ने कहा है कि पीटीआई के अध्यक्ष द्वारा संस्था और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ आरोप अस्वीकार्य हैं।

यह भी पढ़ें- मुझे चार गोलियां लगी हैं, एक दिन पहले ही साजिश का पता चला कि गुजरात या...हमले के बाद इमरान खान का बड़ा खुलासा

आईएसआई ने कहा कि संस्था और अधिकारी पर तथ्यहीन आरोप लगाए गए हैं। यह निंदनीय है। किसी को संस्था को बदनाम करने नहीं दिया जा सकता। पाकिस्तान सरकार से अनुरोध है कि मामले की जांच कराई जाए और बिना किसी सबूत के संस्था को बदनाम करने और आरोप लगाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि इमरान खान पर गुरुवार शाम को पंजाब के वजीराबाद में हमला हुआ था। उनके पैर में गोली लगी थी। लाहौर के शौकत खानम हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल दी गई। 

यह भी पढ़ें- इस अमेरिकी बॉम्बर को आते देख कांप जाते हैं दुश्मन के पैर, चीन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया में होगा तैनात
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार