खस्ताहाल पाकिस्तान : बिलावल भुट्टो का तीखा हमला, इमरान खान को बताया सदी का 'संकट'

Published : Jan 13, 2022, 03:04 PM IST
खस्ताहाल पाकिस्तान :  बिलावल भुट्टो का तीखा हमला, इमरान खान को बताया सदी का 'संकट'

सार

पाकिस्तान सरकार की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर विपक्ष की पार्टियां लगातर इमरान सरकार को घेर रही हैं. इसी बीच पााकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टों ने इमरान खान को सदी का संकट करार दिया है.   

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर पााकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari ) ने इमरान खान (Imran khan) पर हमला बोला है।  बिलावल ने इमरान को इस सदी का आर्थिक संकट करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर असफल साबित हुई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हुए सौदे पर नाराजगी भी जाहिर की.

इस सदी का संकट है इमरान खान
न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि हर सदी में एक संकट होता है और इस सदी का संकट इमरान खान है। उन्होंने कहा कि कहा कि इमरान सरकार ने IMF के साथ एक कमजोर समझौता किया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते देश अब समझौते का बोझ नहीं उठाएगा. बल्कि इसका बोझ आम आदमी और गरीब लोग ही उठाएंगे। यह विधेयक देश में महंगाई की सुनामी लाएगा.  बिलावल के अनुसार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सरकार वित्त विधेयक 2021 और एसबीपी संशोधन विधेयक पारित करना चाहती है, क्योंकि यह सभी आइएमएफ की पूर्व निर्धारित शर्तें हैं।

इमरान खान सरकार को जल्द जनता जवाब देगी
बिलावल ने कहा कि प्रस्तावित विधेयकों के जरिए पाक सरकार कारों, पेट्रोल, साइकिल, मोटरबाइक, मोबाइल फोन, इंटरनेट और अन्य चीजों पर टैक्स में बढ़ोतरी करना चाहती है। खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय सरकार के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए भुट्टो ने कहा कि पीटीआई को जल्द ही अपनी खराब आर्थिक नीतियों का जल्द ही जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सरकार के आर्थिक प्रदर्शन का बचाव भी नहीं कर सके। 

इतिहास में ऐसे खराब आर्थिक हालात नहीं देखे गए
बिलावल भुट्टो ने कहा कि आप केवल आयातित वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं, बल्कि आप स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं पर भी टैक्स लगा रहे हैं. सरकार अंडे, मुर्गी और बीज पर कर लगा रही है। यह किसानों की आर्थिक हत्या है. बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में इस तरह के खराब आर्थिक  संकेतक पहले कभी नहीं देखे गए। 

यह भी पढ़ें-गिलगिट-बाल्टिस्तान, PoK पर की इमरान खान की बेज्जती, पाक IT मिनिस्ट्री ने कहा- ये हमारा क्षेत्र नहीं

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?