जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने मोदी को घेरने के लिए की नई प्लानिंग, इमरान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मांगी मदद


बुधवार को अपनी पार्टी के विदेश सचिव अब्दुल्ला रायार के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ न्यूयॉर्क में विरोध प्रदर्शन करें।

Sushil Tiwari | Published : Aug 22, 2019 12:52 PM IST / Updated: Aug 22 2019, 06:23 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विदेशों में रह रहे समर्थकों से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने में मदद करने को कहा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने विश्व के सभी मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उजागर करने का फैसला किया। 

न्यूयॉर्क में मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें : इमरान
बुधवार को अपनी पार्टी के विदेश सचिव अब्दुल्ला रायार के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ न्यूयॉर्क में विरोध प्रदर्शन करें।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह दी। 

Share this article
click me!