Pegasus कांडः पाकिस्तान का दावा- पीएम इमरान खान के साथ 100 नंबर थे सर्विलांस पर

Published : Jul 20, 2021, 04:52 PM ISTUpdated : Jul 20, 2021, 09:36 PM IST
Pegasus कांडः पाकिस्तान का दावा- पीएम इमरान खान के साथ 100 नंबर थे सर्विलांस पर

सार

वाशिंगटन पोस्ट की रपट के अनुसार भारत के करीब एक हजार नंबर सर्विलांस पर थे। जबकि पाकिस्तान के करीब सौ नंबर। रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा गया है। 

इस्लामाबाद। भारत में इजराइली स्पाईवेयर पेगासस से हंगामा मचा ही हुआ था अब पाकिस्तान में भी बड़ा हंगामा खड़ा हो चुका है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम इमरान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए एक नंबर की भी जासूसी करवाई गई है। पाकिस्तान में करीब 100 नंबरों की जासूसी करायी गई है। 

रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा गया है। आईटी मिनिस्टर फवाद चौधरी ने कहा कि हम इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक लेकर जाएंगे।

चौधरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबर की जासूसी कराने के लिए भारत पर आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम जांच करा रहे हैं। जानकारी सामने आते ही इस मुद्दे को उठाया जाएगा। 

इंडिया के 1000 नंबर थे सर्विलांस पर

वाशिंगटन पोस्ट की रपट के अनुसार भारत के करीब एक हजार नंबर सर्विलांस पर थे। जबकि पाकिस्तान के करीब सौ नंबर। 

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तानः एक राष्ट्र की अस्थिरता कैसे पूरे विश्व पर प्रभाव डाल सकती?

Pegasus Spyware मामलाः अश्विनी वैष्णव ने कहा- मानसून सत्र के पहले रिपोर्ट आना संयोग नहीं, सोची समझी साजिश

Spyware Pegasus: सरकार ने जासूसी के दावे को किया खारिज, कहा- यह भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश

Pegasus Spyware पर अमित शाह बोले-आप क्रोनोलॉजी समझिए, सत्र के एक दिन पहले रिपोर्ट आई और आज हंगामा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा