घर से PM हाउस जाने के लिए हेलिकॉप्टर मंगवाते थे वजीरे आजम इमरान खान, डेली का खर्चा था 8 लाख रुपए

राजनीति में ख्वाबों की बड़ी कीमत होती है। पाकिस्तान की राजनीति में भी खूब सपने बेचे जाते हैं। लेकिन जनता को क्या मिलता है, यह अलग बात है। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former prime minister Imran Khan)  की बात ही लीजिए! इनका एक दिन का यात्रा खर्चा(travel expenses) करीब 8 लाख रुपए था। कुछ दूरी के लिए भी इमरान खान हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे।

इस्लामाद.पाकिस्तान में शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) प्रधानमंत्री बन चुके हैं, लेकिन इमरान खान अब भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। थोड़ी-बहुत अपनी उपलब्धियों, जबकि बहुत-सारी नाकामियों की वजह से। कहते हैं कि राजनीति में ख्वाबों की बड़ी कीमत होती है। पाकिस्तान की राजनीति में भी खूब सपने बेचे जाते हैं। लेकिन जनता को क्या मिलता है, यह अलग बात है। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former prime minister Imran Khan)  की बात ही लीजिए! इनका एक दिन का यात्रा खर्चा(travel expenses) करीब 8 लाख रुपए था। कुछ दूरी के लिए भी इमरान खान हवाई हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे।

घर से PM हाउस तक हेलिकॉप्टर से जाते थे
पाकिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन ने एक डेटा रिलीज किया है, जिसके अनुसार, इमरान अपने घर (बनीगाला) से प्रधानमंत्री हाउस तक जाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे। उनके इस भव्य घर से पीएम हाउस तक की दूरी सिर्फ 15 किलोमीटर है। सामने आया है कि इमरान खान हर दिन 8 लाख रुपए (पाकिस्तानी करेंसी) ट्रेवल पर खर्च करते थे। यानी हर घंटे फ्यूल पर 2 लाख 75 हजार रुपए खर्च होते थे। यह रकम करीब 1 अरब पाकिस्तानी रुपए बनती है।

Latest Videos

वादा नहीं निभाया इमरान ने
 हैरानी की बात यह है कि जब अगस्त, 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के वजीरे आजम(prime minister) बने थे, तब उन्होंने देश से वादा किया था कि वो सरकारी खर्चो में कटौती करेंगे। उन्होंने साइकिल से ऑफिस जाने का ऐलान किया था। उनके मंत्रियों के साथ सिक्योरिटी कारकेड नहीं होगा। गवर्नर हाउस को यूनिवर्सिटी में बदला जाएगा। ज्यादातर सरकारी गाड़ियों को बेच दिया जाएगा और मंत्री अपनी प्राइवेट गाड़ियां ही इस्तेमाल करेंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। यही नहीं, उन पर पीएम हाउस की तमाम गाय-भैंसे और गाड़ियां बेचकर लग्जरी गाड़ियां खरीदने, तोशाखाना (सरकारी खजाना या ट्रेजरी) में दूसरे देशों से मिले गिफ्ट्स बेचने की आरोप भी लगे।

25 साल के राजनीति करियर की एक बड़ी रैली
पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान(Former prime minister Imran Khan) ने लाहौर के लोगों को गुरुवार की रात आयोजित लाहौर जलसा में भारी समर्थन के लिए शुक्रवार को धन्यवाद दिया। ट्विटर पर इमरान खान ने दावा किया कि लाहौर जलसा उनके 25 साल के राजनीतिक करियर में सबसे बड़ी रैलियों में से एक थी। इमरान ने भीड़ की सबसे संवेदनशील और भावुक दर्शक होने के लिए सराहना की। इमरान ने लिखा-"राजनीति में मेरे 26 वर्षों में बड़े पैमाने पर समर्थन और सबसे बड़े जलसा के लिए लाहौर और सबसे संवेदनशील और भावुक दर्शकों के लिए धन्यवाद।"

बता दें कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय से अपने निष्कासन के ठीक बाद राष्ट्रव्यापी जन संपर्क अभियान शुरू किया है। पीटीआई ने संघीय राजधानी, कराची, लाहौर और पेशावर में चार सफल जनसभाएं की हैं। हर रैली में भारी भीड़ आई।

pic.twitter.com/T9UC6x16xm

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के नए PM 'शहबाज शरीफ' की टीम की ये हैं वुमेन पॉवर, जानिए क्यों रहती हैं हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे
बोरिस का फेवरेट बयान: 'जंग में कुत्ते की साइज नहीं देखी जाती, लड़ाई कितनी देर चली यह मायने रखता है'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna