- Home
- World News
- पाकिस्तान के नए PM 'शहबाज शरीफ' की टीम की ये हैं वुमेन पॉवर, जानिए क्यों रहती हैं हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे
पाकिस्तान के नए PM 'शहबाज शरीफ' की टीम की ये हैं वुमेन पॉवर, जानिए क्यों रहती हैं हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे
- FB
- TW
- Linkdin
शेरी रहमान(sherry rehman) पीपीए से : कराची में जन्मी रहमान ने स्मिथ कॉलेज से बीए किया। इसके बाद ससेक्स विश्वविद्यालय से कला इतिहास में एमए किया। 1988 में वह हेराल्ड के संपादक के रूप में शामिल हुईं। वे 1999 तक पत्रिका में रहीं। 2002 में वे पहली बार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए चुनी गई थीं।
पीएमएल-एन से:मरियम औरंगजेब को नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की करीबी माना जाता है। ये पाकिस्तान की राजनीति में खासा दखल रखती हैं। मीडिया में भी सुर्खियों में रहती हैं।
आयशा गौस पाशा(aisha ghaus pasha) पीएमएल-एन : आयशा गौस पाशा का जन्म 3 मार्च 1962 को लाहौर में हुआ था। उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और अर्थशास्त्र में मास्टर्स ऑफ एप्लाइड साइंस की डिग्री हासिल की । पाशा ने 1991 में लीड्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की।
साजिया मारी(shazia marri) पीपीए से:मारी का जन्म 8 अक्टूबर 1972 को कराची में हुआ था। उनके दादा अली मुहम्मद भी राजनीतिज्ञ थे और 1944 से 1945 तक ब्रिटिश सरकार के दौरान विधान सभा के सदस्य थे। इसके अलावा, उनकी मां परवीन मारी भी 1985-86 के दौरान सिंध विधानसभा की सदस्य रही हैं। उसके पास बीए की डिग्री है।
हिना रब्बानी खार(hina rabbani khar) पीपीए से: हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की सियासत में एक पॉपुलर फेस मानी जाती हैं। वे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दूसरे देशों में भी अपनी स्टाइलिश लाइफ के कारण चर्चित रहती हैं।