पाकिस्तानी स्पीकर ने किया पहलगाम आतंकी हमले का खुला समर्थन, सैफुल्लाह कसूरी के लिए कही ये बात

Published : Jun 03, 2025, 07:15 AM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 07:19 AM IST
Punjab assembly speaker Malik Ahmed Khan

सार

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा अध्यक्ष ने लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी का बचाव किया है। कसूरी पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि अब पाकिस्तान की सरकार और आतंकवादियों को अलग-अलग नहीं समझा जाएगा। पाकिस्तान से जिस तरह की खबरें आ रहीं हैं उससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तानी सरकार और आतंकवादियों के बीच की रेखा बहुत ही पतली हो गई है।

एक ऐसे ही घटनाक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा के अध्यक्ष मलिक अहमद खान ने आतंकवादियों की भाषा बोली है। वह कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी के बचाव में सामने आए हैं। अहमद खान एक रैली में शामिल हुए। उन्होंने लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के साथ मंच शेयर किया।

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है सैफुल्लाह कसूरी

कसूरी पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंडों में से एक है। उसका बचाव करते हुए अहमद खान ने कहा कि कसूरी को बिना जांच के आरोपी के तौर पर नहीं देख सकते। उन्होंने कसूर के साथ अपने निजी संबंधों का भी हवाला दिया। यह रैली 28 मई को आयोजित की गई थी।

रैली के वीडियो फुटेज में कसूरी को अमेरिकी एम4 कार्बाइन लेकर सुरक्षाकर्मियों के एक दल के साथ आते दिखाया गया है। उसे भारत का "विजेता" बताया गया। उसपर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं।

भीड़ को संबोधित करते हुए लश्कर के आतंकवादियों ने पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में अपनी संलिप्तता का बखान किया। पिछले साल उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते शेख हसीना को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी। कसूरी और मुजम्मिल हाशमी (जिन्हें अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया है) ने बांग्लादेश के तख्तापलट में अपनी भूमिका का श्रेय लिया है।

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर इसका बदला लिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों पर हवाई हमला किया गया। इसके चलते 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव चला था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?