
Pakistan Punjab Province Wreaked Havoc: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों की हालत खराब हो गई है। पंजाब में मॉनसून की बारिश चलते मरने वाले लोगों की संख्या 166 हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट और झेलम में कई मौतें हुई है। वहीं, सियालकोट में 78 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जोकि सबसे अधिक है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सियालकोट शहर में 78 मिमी, लाहौर में 43.4 मिमी, गुजरांवाला में 36.8 मिमी, चकवाल में 23 मिमी, एटक में 13.6 मिमी, मंगला में 12.2 मिमी, गुजरात में 10.6 मिमी, नरोवाल में 5.0 मिमी, रावलकोट में 4.0 मिमी, इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर 3.9 मिमी और मंडी बहाउद्दीन में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौसम विभाग ने कहा, "पंजाब के अधिकांश हिस्सों में मुख्य रूप से गर्म और आर्द्र मौसम रहने की उम्मीद है, लेकिन रविवार को उत्तरपूर्वी पंजाब, पोटोहर, इस्लामाबाद, ऊपरी खैबर पख्तूनख्वा, कश्मीर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश/हवा/गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।," इसके अलावा 8 अगस्त के दिन आंकड़े सामने आए हैं, वो काफी हैरान करने वाले हैं। मानसून में हुई बारिश की वजह से 164 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 82 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 121 मवेशियों की मौत होने की भी जानकारी सामने आई है। साथ ही पंजाब प्रांत में लगभग 216 घर भी बर्बाद हो गए हैं।
इन सबके अलावा जल और स्वच्छता प्राधिकरण (वासा) ने पानी वाला तालाब में 86 मिमी, फारुखाबाद में 85 मिमी, लक्ष्मी चौक में 83 मिमी, निश्तार टाउन में 81 मिमी, गुलबर्ग में 60 मिमी, चौक नखुदा में 57 मिमी, इकबाल टाउन में 45 मिमी, जौहर टाउन में 44 मिमी, समनबाद में 43 मिमी और गुलशन-ए-रवि, कुरतबा चौक, जेल रोड और ताजपुरा में 30 मिमी से कम बारिश दर्ज की है। मॉडल टाउन, कोट लखपत, पेको रोड, टाउनशिप, ग्रीन टाउन, फैक्ट्री एरिया, मुस्लिम टाउन, गार्डन टाउन और आस-पास के इलाकों में पानी जमा होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।