पाकिस्तान: ईशनिंदा का आरोप लगाकर ईसाइयों पर ढाया कहर, तोड़कर जला दिए पांच चर्च

पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक ईसाई पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने पांच चर्चों को तोड़ दिया और जला दिया। भीड़ ने ईसाई बस्तियों में भी लूट और तोड़फोड़ की।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के फैसलाबाद में एक ईसाई परिवार पर ईशनिंदा (blasphemy) का आरोप लगाकर ईसाइयों पर कहर ढाया गया है। यहां उग्र भीड़ ने कम से कम पांच चर्चों में तोड़फोड़ की और उन्हें जला दिया। आसपास की ईसाई बस्तियों में भी तोड़फोड़ की गई।

यह घटना बुधवार को फैसलाबाद के जरनवाला जिले में हुई। सफाई का काम करने वाले एक ईसाई व्यक्ति पर आरोप लगाया गया कि उसने कुरान के खिलाफ अपमानजनक बात की है। इसके बाद स्थानीय मुस्लिमों ने उनके घर को तोड़ दिया। इसके साथ ही भीड़ ने इलाके के चर्चों और अन्य ईसाई बस्तियों में भी तोड़फोड़ की। इलाके में अर्धसैनिक बल रेंजर्स को तैनात किया गया है।

Latest Videos

ईसाइयों के घरों से लूट लिए सामान

ईसाई नेता अकमल भट्टी ने कहा कि भीड़ ने कम से कम पांच चर्चों को आग लगा दी और ईसाइयों के घरों से कीमती सामान लूट लिया। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं हैं जिनमें चर्चों की इमारतों से धुआं उठता दिख रहा है। लोग वहां से खींचे गए फर्नीचर में आग लगा रहे हैं। एक ईसाई कब्रिस्तान के साथ-साथ स्थानीय सरकारी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है।

ईसाई सफाईकर्मी का घर तोड़ा

जरनवाला के पादरी इमरान भट्टी ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn.com को बताया कि ईसा नगरी इलाके में स्थित साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शहरूनवाला चर्च में तोड़फोड़ की गई है। भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी ईसाई सफाईकर्मी का घर तोड़ दिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295बी (पवित्र कुरान को अपवित्र करना आदि) और 295सी (पवित्र पैगंबर के संबंध में अपमानजनक टिप्पणियों का उपयोग आदि) के तहत केस दर्ज किया है। पंजाब सरकार ने कहा कि घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस