भारत के बाद अब पाकिस्तान ने लगाया TikTok पर बैन, प्रतिबंध के पीछे बताई ये वजह

भारत और अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने  चाइनीज एप टिक-टॉक ( TikTok) पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण पिछले दिनों टिकटॉक को अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की शिकायत को लेकर चेतावनी दी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 12:19 PM IST / Updated: Oct 09 2020, 05:55 PM IST

इस्लामाबाद. भारत और अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने  चाइनीज एप टिक-टॉक ( TikTok) पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण पिछले दिनों टिकटॉक को अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की शिकायत को लेकर चेतावनी दी थी। 

हालांकि, पाकिस्तान ने टिकटॉक को बैन करने के पीछे सुरक्षा नहीं, संस्कृति के लिए यह फैसला किया है। पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने बयान जारी कर कहा कि टिक टॉक से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि अगर टिक टॉक सुधार करेगा तो संस्था अपने फैसले पर विचार कर सकती है।

 

दी गई थी चेतावनी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्राधिकरण ने टिकटॉक से अनैतिक और असभ्य कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था। लेकिन टिकटॉक अपने जवाब से अथॉरिटी को संतुष्ट नहीं कर सका। इसके बाद टिकटॉक को ब्लॉक करने का फैसला किया गया। 
 

Share this article
click me!