PAK में नापाक हरकतें: एक हिंदू ने मस्जिद में पानी क्या पी लिया; पूरी Family को कट्टरपंथियों ने किया टॉर्चर

Published : Sep 21, 2021, 11:38 AM ISTUpdated : Sep 21, 2021, 11:40 AM IST
PAK में नापाक हरकतें: एक हिंदू ने मस्जिद में पानी क्या पी लिया; पूरी Family को कट्टरपंथियों ने किया टॉर्चर

सार

Pakistan में अल्पसंख्यकों( Minorities) का टॉर्चर(torture) बढ़ता ही जा रहा है। रहीम यार खान जिले में मस्जिद से पानी पीने पर एक हिंदू किसान को बेरहमी से टॉर्चर किया गया।

इस्लामाबाद. Pakistan में अल्पसंख्यकों( Minorities) पर टॉर्चर(torture) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले का है। यहां एक मस्जिद से पानी पीने पर कट्टरपंथियों ने एक हिंदू किसान और उसके परिवार को बंधक बनाकर बुरी तरह टॉर्चर(torture) किया। घटना जिले के चक-106 स्थित बस्ती कहूर खान की है। घटना की पुष्टि हिंदू अधिकार कार्यकर्ता पेट्टर जॉन भेल ने एक मीडिया हाउस से चर्चा के दौरान की।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की पहली हिंदू अफसर बिटिया: CSS एग्जाम क्लियर करने वालीं 27 साल की डॉ. सना को मिलेगी नियुक्ति

प्यास लगने पर पानी पीने चला गया था
घटना के अनुसार, आलम राम भील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कपास के खेतों में काम करते हैं। उन्हें प्यास लगी थी, तो वे समीप की एक मस्जिद में पानी पीने चले गए। इस बात पर जमींदारों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया। आरोप लगाया गया कि उन्होंने मस्जिद नापाक कर दी। कट्टरपंथियों ने आलम राम के परिवार को कई घंटे बंधक बनाकर रखा। बाद में कुछ समझदार बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस इलाके के एक सीनियर एडवोकेट फारुख रिंद इस घटना को लेकर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जमींदार आदतन हिंसक हैं। वे पहले भी ऐसी मारपीट करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-रशिया की Perm University में फायरिंग; 8 की मौत, शूटर ने सोशल मीडिया पर लिखा-नफरत से भर गया था

PTI ने दिया बयान
पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (PTI) पार्टी के दक्षिण पंजाब अल्पसंख्यक इकाई के महासचिव युधिष्ठिर चौहान ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। बताया जाता है कि शुरुआत में पुलिस ने भी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की थी। हालांकि जब स्थानीय भील समुदाय घटना के विरोध में धरने पर बैठ गया, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें-तालिबान V/s मुजाहिदीन: जिन हथियारों से अमेरिका-रूस तक War न जीत सके; उन्हीं से अब ये एक-दूसरे से लड़ रहे

जिले में 200 गांव हिंदुओं के हैं
हिंदू अधिकार कार्यकर्ता पेट्टर जॉन भेल ने मीडिया हाउस(दैनिक भास्कर) को बताया कि इलाके में करीब 200 गांव हिंदुओं के हैं, लेकिन सबकी हालत बुरी है। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद बड़ी संख्या में यहां हिंदू आकर बसे थे। लेकिन तब से ये लोग उपेक्षा का शिकार हैं। पीड़ित आलम राम ने बताया कि उन सभी हिंदू-मुस्लिम लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने उनकी मदद की।

रहीम यार खान में मंदिर में हो चुकी है तोड़फोड़
इससे पहले इसी जिले में अगस्त में कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी। मुस्लिम कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने 4 अगस्त की देर रात में हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी तहस-नहस कर डाला था। इस घटना का आरोपियों ने फेसबुक पर वीडियो भी LIVE किया था। क्लिक करके पढ़ें यह घटना

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे हमले
हाल में Pakistan के लाहौर किले में लगी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया था। यह अलग बात है कि मूर्ति तोड़ने वाला कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक का सदस्य कुछ दिनों बाद ही जेल से रिहा हो गया था। इस मामले को लेकर पाकिस्तान से लेकर भारत तक आक्रोश फैल गया था। नई दिल्ली में इस मामले के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें


 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ