पाकिस्तान में भीषण ट्रेन हादसा: हाजरा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरी, हर ओर मची चीख-पुकार, कम से कम 25 लोगों की मौत

Pakistan Train accident: पाकिस्तान में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन की 10 से अधिक बोगियों के बेपटरी होने से एक्सीडेंट हुआ।

 

Dheerendra Gopal | Published : Aug 6, 2023 10:47 AM IST / Updated: Aug 06 2023, 05:17 PM IST
15

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रविवार को दक्षिणी पाकिस्तान में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारी मोहसिन सयाल ने बताया, "हजारा एक्सप्रेस कराची से एबटाबाद जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

25

पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया कि कम से कम 25 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए।

35

यह हादसा दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर में सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।

45

यह ट्रेन हादसा बेहद गंभीर है। घटनास्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बोगियों को पटरी से उतरी हुई देखी जा सकती है। 

55

लोग अंदर फंसे हुए हैं। तमाम लोग ट्रेन के शीशें व खिड़कियों को तोड़कर किसी तरह बाहर आने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान का यह जेल बना इमरान खान का नया ठिकाना, AC या पंखा, जानें मिलेंगी कैसी सुविधाएं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos