4 दिन में पाकिस्तान के 2 पूर्व प्रधानमंत्री संक्रमित, क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी हुआ कोरोना

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी। शाहिद अफरीदी ने लोगों से दुआ करने की अपील की है। 

Prabhanjan bhadauriya | Published : Jun 13, 2020 9:15 AM IST / Updated: Jun 13 2020, 05:42 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां हाइप्रोफाइल लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी। इससे पहले यहां पिछले चार दिन दो पूर्व प्रधानमंत्री संक्रमित हुए हैं। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के बाद अब पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी भी संक्रमित मिले हैं। विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, गुरुवार से मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जल्दी स्वस्थ होने के लिए लोगों की दुआ की जरूरत है।

 


पीएम मोदी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
शाहिद अफरीदी अक्सर विवादों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर राग अलापते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक कहा था। अफरीदी ने कहा था, मोदी मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और कश्मीर में हमारे भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इस पर जवाब देना होगा। वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे डरपोक आदमी हैं। 

इस बयान को भाजपा सांसद गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और शिखर धवन समेत तमाम खिलाड़ियों ने अफरीदी की फटकार लगाई थी। 

 

पूर्व प्रधानमंत्री के भाई शहबाज शरीफ भी संक्रमित
इससे पहले पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री के भाई शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी तबीयत काफी खराब बताई जा रही है। 

पाकिस्तान में 1.32 लाख केस
पाकिस्तान में अब तक 1.32 लाख केस सामने आ चुके हैं। अब तक 2551 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में हर रोज 5-6 हजार मामले सामने आ रहे हैं।

Share this article
click me!