'डरा था और नहीं थी जाने की इच्छा लेकिन...' टाइटन हादसे में मारे गए पाकिस्तानी अरबपति के परिवार ने उठाया बड़े राज से पर्दा

Published : Jun 23, 2023, 02:50 PM IST
Shahzada and Suleman Dawood

सार

टाइटन पनडुब्बी की मदद से एडवेंचर मिशन पर गए 5 यात्रियों की मौत का मामला सामने आया था। यह यात्री टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गए थे। पनडुब्बी में विस्फोट के बाद इन सभी की जान गई थी। हादसे में पाकिस्तानी बिजनेसमैन और उसका बेटा भी शामिल था।

Titan Submarine: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गए 5 लोगों की मौत हो गई है। यह लोग टाइटन नामक पनडुब्बी से गए थे। यात्रियों में पाकिस्तानी बिजनेस टाइकून शहजादा दाऊद और उनके पुत्र सुलेमान दाऊद भी शामिल थे। इस दर्दनाक घटना के बाद उनकी चाची के द्वारा जानकारी दी गई कि भतीजा गहरे पानी में टाइटैनिक का मलबा देखने जाने से पहले काफी डरा हुआ था। हालांकि भतीजा सुलेमान सिर्फ अपने पिता के डर के चलते इस मुश्किल सफर पर निकला हुआ था।

पिता से रिश्ते को मजबूत करने के लिए उठाया यह कदम

46 वर्षीय शहजादा दाऊद की बहन अजमेह दाऊद ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने भतीजे से बातचीत की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुलेमान उस दौरान काफी डरा हुआ था। हालांकि उसने फादर्स डे के वीकेंड पर अपने और पिता के रिश्ते को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया। वह उनके साथ गहरे पानी में चला गया। दरअसल शहजादा को शुरुआत से ही टाइटैनिक में काफी ज्यादा रुचि थी औऱ वह यह देखना चाहते थे कि भतीजा (सुलेमान) उसे देखने जाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है भी या नहीं।

काफी खोजबीन के बाद मिला पनडुब्बी का मलबा

आपको बता दें कि ऑशनगेट नाम की कंपनी की एक पनडुब्बी रविवार को लापता हो गई थी। जिस दौरान यह पनडुब्बी पानी में गई उसके दो घंटे बाद ही इसका संपर्क टूट गया। इस घटना के बाद अमेरिका के द्वारा उसे खोजने के लिए काफी बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को सिर्फ पनडुब्बी का मलबा ही पाया गया। वहीं इस बीच ऑशनगेट की ओऱ से पुष्टि की गई कि पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड की ओर से जानकारी साझा की गई कि पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के अगले हिस्से से लगभग 1600 फीट की दूरी पर मिला है। इस बीच जनकारी यह भी दी गई कि पनडुब्बी में भयानक विस्फोट हुआ था।

पाक की बड़ी खाद कंपनी में उपाध्यक्ष थे शहजादा दाऊद

वहीं अजमेह के द्वारा जानकारी दी गई कि अगर कोई उन्हें दस लाख डॉलर भी देता तो भी वह टाइटन पर सवार होकर इतने गहरे पानी में जाने के लिए राजी नहीं होती। उन्होंने बताया कि सुलेमान दाऊद को साइंस फिक्शन साहित्य का शौक था और वह नई चीजें सीखना चाहता था। वह स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी का छात्र रहा है और अभी वह स्ट्रैथक्लाइड बिजनेस स्कूल में फर्स्ट ईयर में था। वहीं उसके पिता शहजादा दाऊद पाक की सबसे बड़ी खाद कंपनी में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष थे।

टाइटैनिक ने फिर डूबो दी 5 जिंदगियां...समुद्र में 12500 फीट नीचे खड़ी थी मौत, डरावना था मंजर !

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत में वीज़ा की अफ़रा-तफ़री: US ने सैकड़ों H-1B अपॉइंटमेंट 2026 तक टाले-क्यों?
‘अपने भाई से शादी करने वाली महिला नहीं चाहिए’: ट्रंप ने इल्हान उमर पर फिर साधा निशाना-क्यों?