PM Modi's US Visit: H-1B Visa को लेकर अमेरिकी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें कैसे भारतीयों को मिलेगा इसका फायदा?

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे (PM Modi's US Visit) पर जाने का फायदा भारतीय वर्कर्स और अमेरिका जाने वाले भारतीयों को भी मिलेगा। क्योंकि अमेरिकी सरकार ने H-1B Visa को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाए हैं।

Manoj Kumar | Published : Jun 23, 2023 8:53 AM IST

PM Modi's US Visit. अमेरिका ने H-1B Visa को लेकर नीतियों में कुछ बदलाव किए हैं। इसका फायदा भारत के स्किल वर्कर्स को भी मिलेगा। नए नियमों के अनुसार अब भारतीयों और दूसरे देशों के कर्मचारियों को वीजा को रिन्यू कराने के लिए बार-बार अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ेगा।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का फायदा

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान ही H-1B Visa की प्रक्रिया को बाइडेन प्रशासन ने सरल बनाने का ऐलान किया है। इससे यह फायदा होगा कि भारतीय प्रोफेशनल्स को हर साल वीजा रिन्यू कराने के लिए अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ेगा। वीजा दस्तावेजों को रिन्यू कराने के लिए अब पेशवरों को समय मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि H-1B Visa एक बार में 3 साल के लिए जारी किया जाता है। अमेरिका की कई प्रोद्योगिकी कंपनिया हर भारतीय और दूसरे देशों के कर्मचारियों की नियुक्तियां करती हैं। नए नियमों के बाद कर्मचारियों की परेशानी कम हो जाएगी।

2004 के बाद बदले H-1B Visa नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2004 तक गैर-अप्रवासी वीजा के लिए कुछ कैटेगरी बनाई गई थी। खासकर H-1B Visa के लिए यह नियम बनाए गए कि इसे अमेरिका में भी रिन्यू कराया जा सकता है। इसके बाद जब यह नियम बदल दिया गया तो H-1B Visa को रिन्यू कराने के लिए कर्मचारियों को अपने देश वापस जाना पड़ता है। इससे कर्मचारियों को अमेरिका छोड़ना पड़ता है। कई बार तो कर्मचारी वापस नहीं लौटते और कंपनियों को दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति करनी पड़ती है।

अब क्या हुआ H-1B Visa नियम मे बदलाव

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा नियोजित पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब एच-1बी वीजा को रिन्यू कराने के लिए भारतीय और अन्य विदेशी कर्मचारियों अपने देश नहीं जाना पड़ेगा। वे अमेरिका में ही वीजा रिन्यू करा सकते हैं। बाद में इस प्रोजेक्ट को और बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अमेरिकी एच-1बी का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। साल 2022 वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 4.42 लाख एच-1बी धारकों में 73% भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें

मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात...पढ़ें 40 अमेरिकी कांग्रेस और सीनेटर्स ने PM मोदी से मिलकर कैसा अनुभव किया

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath