सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi's US Visit) ने अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक भाषण दिया है। इस दौरान पूरा सदन कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सदन में पीएम मोदी के सम्मान में मोदी-मोदी के नारे भी लगे हैं।

PM Modi's US Visit. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक स्पीच दी है। इससे यूएस सांसद काफी प्रभावित हुए हैं और वे लगातार पीएम मोदी के सम्मान में ट्वीट कर रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत अमेरिका संबंधों को नया आयाम देने का वक्त है। उन्होंने कहा कि यह वक्त बेहद महत्वपूर्ण है और यह संबोधन भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। इस दौरान करीब 79 बार सदन में तालियां बजीं और 15 बार सांसदों ने खड़े होकर पीएम मोदी को सम्मान दिया है। आइए जानते हैं सीनटर्स और कांग्रेस के लोगों ने पीएम मोदी के बारे में क्या-क्या कहा?

  • रिपब्लिकन सांसद ब्रायन फिजपैट्रिक (Rep. Brian Fitzpatrick) ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात रही कि मैंने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी का फ्लोर हाउस पर स्वागत किया।
  • स्टीव डेन्स (Steve Daines) ने कहा कि दलहन फसलों पर टैरिफ कम करने के मेरे आह्वान के बाद मुझे यह देखकर खुशी हुई कि भारत व्यापार बाधाओं को कम करने के लिए सहमत हो गया है।
  • रिपब्लिकन ग्रेग स्टेनटन (Rep. Greg Stanton) ने कहा कि आज मैं कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में सम्मिलित हुआ। वैश्विक लोकतंत्र के लिए भारत-अमेरिका के संबंध बहुत जरूरी हैं।
  • कांग्रेस लीडर रिच मैककॉरमिक (Congressman Rich McCormick) ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर मोदी से मिलना शानदार रहा। हम साथ मिलकर देश का भविष्य उज्जवल बनाएंगे।
  • रिपल्बिकन कॉलिन आलरेड (Rep. Colin Allred) ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को वैश्विक चुनौतियों के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। हमने पीएम मोदी का यूएस कांग्रेस में स्वागत किया।

  • मार्क वार्नर (Mark Warner) ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मबजूत करने के लिहाज से शानदार रहा है।
  • यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी (Kevin McCarthy) ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने पीएम मोदी का स्वागत किया। दुनिया के दो महान लोकतंत्र का एक साथ आना विश्व के लिए अच्छा संकेत है।
  • रिपब्लिकन जिम्मी पेनेटा (Rep. Jimmy Panetta) ने कहा कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पीएम मोदी का स्वागत करना शानदार रहा। हम सांस्कृतिक, आर्थिक रूप से एक-दूसरे से गहरे जुड़े हुए हैं।
  • मार्क वार्नर (Mark Warner) ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण ऐतिहासिक रहा। हम दोनों देशों के बीच और बेहतर कूपरेशन देखना चाहते हैं।
  • रिपब्लिकन जॉन डूआर्टे (Rep. John Duarte) ने कहा कि वांशिगट डीसी में पीएम मोदी का स्वागत किया। हमारा देश और भारत साझी विरासत और मूल्यों को शेयर करते हैं।
  • रिपब्लिकन मैरिनियाट्टे मिलर (Rep. Mariannette Miller-Meeks) ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। हम दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की वकालत करते हैं।

  • सीनेटर रोजर विकर (Senator Roger Wicker) ने कहा कि पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को सेलिब्रेट करने का मौका बना। ज्वाइंट सेशन में पीएम का भाषण शानदार रहा।
  • रिपब्लिकन बॉबी स्कॉट (Rep. Bobby Scott) ने कहा कि ज्वाइंट सेशन में पीएम मोदी के एड्रेस के दौरान मौजूद रहा। इस दौरान हमने राजपूत ग्रुप के फाउंडर सीईओ पॉल छाबड़ा से भी मुलाकात की।
  • रिपब्लिकन माइक कॉलिन्स (Rep. Mike Collins) ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में शामिल होना सम्मान की बात रही। चीन की स्थिति को देखते हुए भारत-अमेरिका के संबंध बहुत जरूरी हैं।
  • रिपब्लिकन मार्क वेसी (Rep. Marc Veasey) ने कहा कि आज पीएम मोदी के ज्वाइंड एड्रेस में सम्मिलित होकर बेहतर महसूस कर रहा हूं। हमारे संबंधों की मजबूती के लिए यह बहुत अच्छी पहल रही।
  • कांग्रेस के ब्राड शेरमैन (Congressman Brad Sherman) ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण के बाद रिसेप्शन में उनसे मुलाकात हुई।
  • सीनेटर गैरी पीटर्स (Senator Gary Peters) ने कहा कि भारत ट्रेड के मामले में हमारा सबसे अच्छा पार्टनर है। हमने पीएम मोदी के ज्वाइंट सेशन स्पीच को सुना और लगा कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं।

  • रिपबल्किन डॉन बेकन (Rep. Don Bacon) ने कहा कि आज मैंने पीएम मोदी का स्वागत किया और उनके ऐतिहासिक दौरे का साक्षी बनने का मौका मिला।
  • निकोल मेलियोटेकिस (Office of Rep. Nicole Malliotakis) ने कहा कि यह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए काफी सुखद अनुभव रहा। हमने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
  • कांग्रेस के माइक लावलर (Congressman Mike Lawler) ने कहा कि कैपिटोल में पीएम मोदी से मिलकर मैं रोमांचित महसूस कर रहा हूं। यह हमारी नीतियों को आगे बढ़ाने वाला रहा।
  • फ्रेंच हिल (French Hill) ने कहा कि पीएम मोदी ने सीनेट में जोशीला भाषण दिया। हम सभी उनको सुनने के बाद बेहतर फील कर रहे हैं। यह भारत-अमेरिकी के संबंधों को और मजबूत बनाने वाला है।
  • रिपब्लिकन ईडी केस (Rep. Ed Case) ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान भारत के प्रमुख न्यूज पेपर हिंदुस्तान टाइम्स ने मेरा इंटरव्यू भी प्रकाशित किया है।
  • रिपब्लिकन जो मोरेले (Joe Morelle) ने कहा कि मैं हमेशा भारत के प्रति सम्मान दर्शाता हूं और आज पीएम मोदी के स्वागत का मौका मिला। हमने ज्वाइंट सेशन स्पीच भी सुनी।
  • कांग्रेस के सेठ मैगजाइनर (Congressman Seth Magaziner) ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध शानदार हैं। आज पीएम मोदी का भाषण सुनकर इन संबंधों की गहराई का आभास हुआ।
  • रिपब्लिकन सुजन डेलबेने (Rep. Suzan DelBene) ने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के मद्देनजर भारत-अमेरिका के संबंध बेहद जरूरी हैं। यह वैश्विक विकास में भी बड़ा योगदान देने वाला है।
  • चक सूमर (Chuck Schumer) ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। यूएस कैपिटल में पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा। वे बहुत ही शानदार व्यक्ति और बेहतरीन नेता हैं।

  • लीडर मैककॉनेल (Leader McConnell) ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का मौका मिला। दोनों देशों के संबंधों के लिए यह मुलाकात काफी शानदार रही है।
  • कांग्रेसमैन निकेमा विलियम्स (Congresswoman Nikema Williams) ने कहा कि दुनिया की दो सबसे पुराने लोकतंत्र का एक साथ आना सुखद है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष भाषण को सुना और उन्होंने जोशीला भाषण दिया।
  • रिपब्लिकन माइक वाल्ट्ज (Rep. Mike Waltz) ने कहा कि वेलकम टू कांग्रेस, पीएम मोदी। मैं आपका स्वागत करके रोमांचित महसूस कर रहा हूं। यह भारत-अमेरिका के 21वीं सदी के संबंधों में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit की 20 बातें: अमेरिकी कांग्रेस में PM का ऐतिहासिक संबोधन, 79 बार तालियां-15 बार स्टैंडिंग ओवेशन