भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ही मोदी का पीएम बनना फायदेमंद, पाक बिजनेस ने की पीएम की तारीफ

पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी की तारीफ देश दुनिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी बिजनेस मैन भी कर रहे हैं। उन्होंने मोदी के फिर से सत्ता में आने पर खुशी जताई है। कहते हैं कि मोदी का पीएम बनना पाक के लिए भी फायदेमंद है। 

वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरे विश्व में फैल चुकी है। देश-दुनिया भर के तमाम प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक पीएम मोदी के फैन हो गए हैं। यही नहीं पाकिस्तानी अमेरिकी एक बिजनेसमैन ने भी पीएम मोदी के भारत का पीएम बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। ये बहुत ही खुशी की बात है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पाक संबंधों में सुधार लाने की संभावना है।

मोदी के आने से स्थिरता की गारंटी
पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार ने कहा कि नरेंद्र मोदी का फिर से पीएम बनना सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए स्थिरता की गारंटी है। साजिद ने पीएम मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की है। भारत में स्थिरता बनाए रखने के लिए संभावित अस्थिरता रोकने के लिए पीएम मोदी जरूरी हैं।

Latest Videos

पढ़ें पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ का कबूलनामा, भारत के साथ 25 साल पहले लाहौर समझौता टूटने की वजह पाकिस्तान सरकार ही थी

पाक पीएम के बधाई न देने पर जताई निराशा
तरार ने कहा है कि पीएम मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि पाकिस्तान के लिए भी बढ़िया हैं। मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच व्यापार और बेहतर संबंधों को बढ़ाने की संभावना है। इस दौरान तरार ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की ओऱ से नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश न देने पर निराशा व्यक्त की है। ऐसे में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भी न जाने की उम्मीद जताई है।

पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेस मैन तरार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को चीन का पैरोकार नहीं बनना चाहिए। भारत से लगातार बात किए जाने की जरूरत है। बात करेंगे तभी मसलों का हल निकल पाएगा। इस दिशा में दोनों देशों को कदम बढ़ाने होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui