'भाई-बहनों को छोड़ो, कोई और ढूंढो', पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का विज्ञापन हुआ वायरल

पाकिस्तानी डेटिंग ऐप मज ने विज्ञापन दिया है 'भाई-बहनों को छोड़ो, कोई और ढूंढो'। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी डेटिंग ऐप मज ने एक ऐसा विज्ञापन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वायरल तस्वीर में सड़क किनारे लगे एक लाल रंग के बड़े से बैनर को देखा जा सकता है। इसपर सफेद रंग से लिखा है, "Cousins to choro, koi aur dhoondo (चचेरे भाई-बहनों को छोड़ो, कोई और ढूंढो)"। बैनर पर "मज डाउनलोड करें" भी लिखा गया है।

इस बैनर की तस्वीरें एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर शेयर की जा रहीं हैं। सोशल मीडिया यूजर इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तान में बिलबोर्ड @muzz_app LEGENDS"। 

Latest Videos

 

 

एक अन्य ने लिखा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मज ऐप दिखावटी विवाहों का मुखौटा है। यह सभी इस्लामी अवैध अप्रवासियों को वैध बनाने का प्रयास है।” एक यूजर ने पोस्ट किया, "जिन्ना ने पाकिस्तान इसलिए बनाया ताकि वहां रहने वाले मुसलमान अपनी चचेरी बहनों से आसानी से शादी कर सकें।"

 

 

क्या है मज?

मज एक मुस्लिम विवाह और डेटिंग ऐप है। इसकी स्थापना शहजाद यूनुस ने की थी। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था। यह कैजुअल डेटिंग के बजाय शादी पर जोर देता है। Google Play Store पर ऐप ने खुद के बारे में लिखा है कि वह सिंगल मुसलमानों से मिलने के लिए अमेरिका का सबसे बड़ा मुस्लिम डेटिंग और विवाह ऐप है। मज का दावा है कि उसकी मदद से 500 जोड़े रोज शादी करते हैं। उसके ऐप की मदद से 4 लाख शादियां हुईं हैं। ऐप का दावा है कि वह आदर्श मुस्लिम साथी से सुरक्षित और हलाल तरीके से मिलने में मदद करता है। यह चैट की सुविधा भी देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave