14 साल की बेटी ने गोली मारकर की बाप की हत्या, लिया तीन महीने से हो रहे रेप का बदला

Published : Sep 24, 2023, 10:02 AM IST
Rape

सार

पाकिस्तान में 14 साल की एक लड़की ने गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी। बाप उसके साथ तीन महीने से रेप कर रहा था। 

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 14 साल की एक बेटी ने गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी। गन उसके पिता की थी। लड़की ने बताया कि पिता उसके साथ तीन महीने से रेप कर रहा था।

लाहौर पुलिस ने बताया है कि घटना लाहौर सिटी के गुज्जरपुरा इलाके में घटी। लड़की ने पुलिस के बताया कि वह नरक जैसी स्थिति में जी रही थी। उसके पिता उसके साथ तीन महीने से रेप कर रहे थे। इसके चलते उसने पिता की हत्या करने का फैसला किया था। उसने पिता की बंदूक से ही उन्हें गोली मार दी।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सोहेल काजमी ने बताया कि लड़की का बयान रिकॉर्ड किया गया है। एक एक दर्ज किया गया है। इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।

नाबालिग बेटी के साथ रेप के चलते बाप को मिली मौत की सजा

नाबालिग लड़की द्वारा पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने से एक दिन पहले पाकिस्तान के एक कोर्ट ने रेप संबंधी मामले में बड़ा फैसला दिया था। शुक्रवार को कोर्ट ने एक बाप को नाबालिग बेटी के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिया और उसे मौत की सजा सुनाई। लाहौर कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मियां शाहिद जावेद ने आरोपी एम. रफीक को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के लिए मौत की सजा सुनाई।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!