लैंड क्रूजर से किया 2 का मर्डर, फिर लड़की हंसते हुए बोली- मेरे बाप को नहीं जानते

19 अगस्त 2024 को कराची के करसाज रोड पर नताशा दानिश नाम की महिला ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी। हादसे के बाद नताशा के व्यवहार, जिसमें वह मुस्कुराती दिख रही है, ने लोगों को चौंका दिया है।

वर्ल्ड डेस्क। सोशल मीडिया में इन दिनों पाकिस्तान की एक लड़की चर्चा में है। हरकतें ऐसी है कि लोग उसे बड़े बाप की बिगड़ी बेटी बता रहे हैं। दरअसल, लड़की ने टोयोटा लैंड क्रूजर कार से कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में पिता-बेटी की मौत हो गई। इसके बाद वह मौके पर मुस्कुराती नजर आई। कहा, 'मेरे बाप को नहीं जानते'।

 

Latest Videos

 

यह भीषण हादसा 19 अगस्त 2024 को कराची के करसाज रोड पर हुआ। नताशा दानिश नाम की महिला ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी। नताशा पाकिस्तान के जाने-माने कारोबारी दानिश इकबाल की पत्नी हैं। वह टोयोटा लैंड क्रूजर चला रही थीं। उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए। हादसे के बाद नताशा ने जिस तरह का व्यवहार किया उससे आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर नताशा का वीडियो वायरल हो गया है।

 

 

घटनास्थल पर मुसकुराती दिखी नताशा

नताशा करसाज रोड पर मुड़ने के दौरान वह एक बाइक से टकरा गईं। इसके बाद दो और बाइक और एक खड़ी कार से टक्कर हो गई। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में एक आदमी और उसकी बेटी की मौत हो गई।

हादसे के बाद नताशा के व्यवहार ने लोगों को चौंका दिया है। घटनास्थल पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में वह मुसकुराती दिखी। उसे इस बात का कोई गम नहीं था कि दो लोगों की जान गई है। वह मौके पर जुटे लोगों से बहस कर रही थी। लोग आक्रोशित थे। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Israel Hezbollah War: कौन है हसन नसरल्लाह? हिजबुल्लाह को बनाया बड़ी सैन्य ताकत

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा