यात्री ने mask पहनने से किया इनकार तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद Flight को किया गया वापस

विमान के लौटने की सूचना पहले से पुलिस को दे दी गई। पुलिस इंतजार कर रही थी। 129 यात्रियों और 14 के चालक दल वाली बोइंग 777 जैसे ही मियामी एयरपोर्ट पर उतरी, यात्री को उसमें से उतार दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 10:33 AM IST

वाशिंगटन। एक यात्री के मास्क (Mask) पहनने से इनकार करने के बाद बीच रास्ते से एक फ्लाइट (Flight) को वापस लौटना पड़ा। मियामी से लंदन जाने वाला एक अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर (American Airline Jetliner) गुरुवार को उड़ान के बीच से लौटना पड़ा वजह यह कि एक यात्री ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था।
एयरलाइन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन (Miami to London) जा रही थी। लेकिन वह वापस एमआईए (MIA) पर लौट आई। फ्लाइट बीच यात्रा से ही इसलिए वापस लौटी क्योंकि एक पैसेंजर ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। 

लौटने के बाद यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया

विमान के लौटने की सूचना पहले से पुलिस को दे दी गई। पुलिस इंतजार कर रही थी। 129 यात्रियों और 14 के चालक दल वाली बोइंग 777 जैसे ही मियामी एयरपोर्ट पर उतरी, यात्री को उसमें से उतार दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी अप्रिय घटना के उस यात्री को विमान से उतार दिया।

मास्क पहनने से इनकार करने वाले पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की जा रही है। जांच होने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है।

अमेरिकन एविएशन मास्क का कड़ाई से कर रहे पालन

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा, जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनने को अनिवार्य करने वाले संघीय नियमों को अस्वीकार करते हैं। यह तब आया जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन यात्रियों से मौखिक और शारीरिक शोषण की घटनाओं की एक बड़ी संख्या की सूचना दी, जो मास्क पहनने से इनकार करते हैं।

यह भी पढ़ें:

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

Share this article
click me!