यात्री ने mask पहनने से किया इनकार तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद Flight को किया गया वापस

Published : Jan 21, 2022, 04:03 PM IST
यात्री ने mask पहनने से किया इनकार तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद Flight को किया गया वापस

सार

विमान के लौटने की सूचना पहले से पुलिस को दे दी गई। पुलिस इंतजार कर रही थी। 129 यात्रियों और 14 के चालक दल वाली बोइंग 777 जैसे ही मियामी एयरपोर्ट पर उतरी, यात्री को उसमें से उतार दिया गया।

वाशिंगटन। एक यात्री के मास्क (Mask) पहनने से इनकार करने के बाद बीच रास्ते से एक फ्लाइट (Flight) को वापस लौटना पड़ा। मियामी से लंदन जाने वाला एक अमेरिकन एयरलाइंस जेटलाइनर (American Airline Jetliner) गुरुवार को उड़ान के बीच से लौटना पड़ा वजह यह कि एक यात्री ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था।
एयरलाइन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन (Miami to London) जा रही थी। लेकिन वह वापस एमआईए (MIA) पर लौट आई। फ्लाइट बीच यात्रा से ही इसलिए वापस लौटी क्योंकि एक पैसेंजर ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था। 

लौटने के बाद यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया

विमान के लौटने की सूचना पहले से पुलिस को दे दी गई। पुलिस इंतजार कर रही थी। 129 यात्रियों और 14 के चालक दल वाली बोइंग 777 जैसे ही मियामी एयरपोर्ट पर उतरी, यात्री को उसमें से उतार दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब विमान उतरा तो पुलिस ने बिना किसी अप्रिय घटना के उस यात्री को विमान से उतार दिया।

मास्क पहनने से इनकार करने वाले पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की जा रही है। जांच होने तक इस यात्री को एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में रखा गया है।

अमेरिकन एविएशन मास्क का कड़ाई से कर रहे पालन

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) ने जनवरी 2021 में कहा था कि वह उन लोगों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा, जो अमेरिकी घरेलू उड़ानों में मास्क पहनने को अनिवार्य करने वाले संघीय नियमों को अस्वीकार करते हैं। यह तब आया जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन यात्रियों से मौखिक और शारीरिक शोषण की घटनाओं की एक बड़ी संख्या की सूचना दी, जो मास्क पहनने से इनकार करते हैं।

यह भी पढ़ें:

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?