35000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में मची चीख-पुकार, एक आदमी ने सबको डाला टेंशन में...

35000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते समय विमान के केबिन में धुआं दिखाई देने पर अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि फर्स्ट क्लास में एक यात्री ने सिगरेट जला ली थी, जिससे केबिन में धुआं फैल गया। विमान को तुरंत ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 7, 2024 4:41 AM IST

ओकलाहोमा: 35000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे एक विमान में फर्स्ट क्लास केबिन से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं फैलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। घटना अमेरिका के ओकलाहोमा की है। टेक्सास जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान संख्या 1733 में यह घटना घटी। मिल्वौकी मिशेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 108 यात्रियों को लेकर यह विमान उड़ान भर चुका था। 

35000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते समय विमान के केबिन में धुआं दिखाई देने पर अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि फर्स्ट क्लास में एक यात्री ने सिगरेट जला ली थी, जिससे केबिन में धुआं फैल गया। विमान को तुरंत ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने के बाद आरोपी यात्री ने दूसरे यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की। विमान में धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं, जब केबिन क्रू ने यात्री को सीट पर बैठकर सिगरेट पीते हुए देखा तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन यात्री ने उनके साथ भी बदतमीजी की। बताया जा रहा है कि दूसरे यात्रियों के बीच-बचाव के कारण ही केबिन क्रू सदस्य बाल-बाल बच गए। 

Latest Videos

घटना के बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने खेद जताते हुए कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख हुआ है। एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समय रहते सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला। ओकलाहोमा के तुलसा हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान के उतरते ही आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। करीब एक घंटे तक तुलसा हवाई अड्डे पर खड़े रहने के बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब हनीमून मना रहे एक कपल में से पति ने विमान में सिगरेट पीनी शुरू कर दी थी और पायलट के साथ मारपीट करने की कोशिश की थी। कोविड महामारी के बाद से विमान में इस तरह की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 के बाद से अमेरिका में इस तरह के 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, साल 2024 के शुरुआती 9 महीनों में ही ऐसी 649 घटनाएं हो चुकी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News