इजराइली बंधकों के साथ अब क्या करेगा Hamas? नेतन्याहू को सता रही एक बड़ी चिंता

11 महीने से युद्ध लड़ते-लड़ते हमास पूरी तरह टूट चुका है। हमास अब इजराइली बंधकों को गाजा से ईरान शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। हमास प्रमुख याह्या सिनवार का मानना है कि यह कदम इजराइल पर सीजफायर के लिए दबाव बनाएगा।

Ganesh Mishra | Published : Sep 6, 2024 5:58 PM IST

तेल अवीव। हमास-इजराइली युद्ध को 11 महीने हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी थमती नहीं दिख रही है। एक तरफ इजराइल जहां अपने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, वहीं हमास बिना सीजफायर उन्हें छोड़ने को राजी नहीं है। इसी बीच, बंधकों को लेकर हमास का सीक्रेट प्लान सामने आया है। इसके मुताबिक, हमास अब इजराइली नागरिकों का गाजा के बजाय किसी अलग जगह पर ले जाना चाहता है।

इजराइली बंधकों को गाजा से हटाकर ईरान शिफ्ट करने की तैयारी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली मीडिया ने दावा किया है कि हमास अब बचे हुए सभी बंधकों को ईरान ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि इजराइली सेना बंधकों की तलाश में दिन-ब-दिन हमास के ठिकानों को तबाह कर रही है। ऐसे में हमास बंधकों को किसी अलग जगह शिफ्ट कर इजराइल को अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए तैयार करना चाहता है।

याह्या सिनवार ने तैयार किया सीक्रेट प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंधकों को ईरान शिफ्ट करने के पीछे हमास के प्रमुख याह्या सिनवार का दिमाग है। कहा जा रहा है कि सिनवार हमास नेताओं के साथ ही बाकी बचे इजरायली बंधकों को फिलाडेल्फि कॉरिडोर के रास्ते सिनाई और उसके बाद ईरान ले जाने की फिराक में है। बता दें कि फिलाडेल्फि कॉरिडोर गाजा और मिस्र के बीच का बॉर्डर है। वहीं, इस मामले में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है- हम अगर फिलाडेल्फि कॉरिडोर से पीछे हटेंगे तो हमास के लिए हथियारों की स्मगलिंग आसान हो जाएगी। साथ ही वो यहां से सभी बंधकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर हम पर एक्स्ट्रा प्रेशर बनाएगा।

Gaza छोड़ अपनी जान बचाना चाहता है सिनवार

बता दें कि हमास पिछले 11 महीनों से चल रही जंग में लगभग खत्म हो चुका है। उसके पास अब बंधकों के जरिये इजराइल पर दबाव बनाने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। चूंकि, इजराइली सेना अब पूरे गाजा में सघन अभियान के जरिये हमास के ठिकानों को तलाश रही है, ऐसे में याह्या सिनवार हमास के बड़े नेताओं और बंधकों के साथ ईरान शिफ्ट होने की तैयारी कर चुका है, ताकि उसकी जान बच सके। बता दें कि इजराइल ने इस जंग में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया समेत कई बड़े नेताओं को खत्म कर दिया है।

11 महीने की जंग में 40000 से ज्यादा मौतें

इजराइल-हमास के बीच पिछले 11 महीने से चल रही जंग में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 90 हजार से ज्यादा घायल हैं। घायलों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है। वहीं, इजराइल ने गाजा पट्टी की 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतों को मलबे के ढेर में बदल दिया है। गाजा में हर तरफ मलबा और धूल का गुबार ही नजर आता है।

ये भी देखें : 

हमास ने इजराइल को चेताया, जिंदा चाहिए बचे हुए बंधक तो फौरन करो ये 1 काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts